नो सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन द्वारा…- भारत संपर्क

0
नो सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन द्वारा…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

कोटा (बिलासपुर)- आज दिन सोमवार को प्रकृति व सामाजिक सेवी संस्था दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के द्वारा क्षेत्र कोटा के कोरी डैम मे नो सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कोरी डैम के सिंगल यूज प्लास्टिक से घिरे स्थानों का सफ़ाई किया गया। बिलासपुर शहर की सामाजिक संस्था के सदस्य एवं कोटा क्षेत्र के अन्य स्कूल के छात्र-छात्राए जो स्कूल टीचर्स के साथ पहुँच कर पूरे डैम का सफ़ाई कर कचरे को इकठ्ठा करके क्षेत्र के नगर पंचायत को उचित प्रबंधन के लिए सौंपा गया, इस कोरी डैम मे सफाई करते हुए अधिकांश प्लास्टिक, पॉलीथीन, खराब सीसे, बॉटल, खराब कपड़े को इकठ्ठा किया गया तथा समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक होने प्रेरित करने मे अपना योगदान दे रहे हैं इस कार्यक्रम के दौरान अपेक्स स्कूल के छात्र-छात्राएं, टीचर्स अमित सोनी सर, निर्मलकर सर, सेंट मेरी स्कूल से सिंग सर एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे पूरे कार्यक्रम मे स्कूल से लगभग 45 स्वयंसेवक एवं दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन से 15 सदस्यों के द्वारा नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान को सफल बनाया गया।

इस एक दिवसीय पर्यावरण स्वच्छता अभियान में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन से दीनदयाल साहू, नितेश मोहले, राम, शरवन और कोटा से स्वयंसेवक प्रतिक्षा यादव, आशीष गुप्ता, नीलम गुप्ता, दीपिका साहू, माही, स्नेहा, चंचल, प्रज्ञा, तन्या का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के पश्चात् अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्री अमित सोनी जी ने बच्चो से कहा:-“क्षेत्र या समाज को प्रदूषण से बचाने के लिए छात्र छात्रों और स्कूल तथा सामाजिक संस्था को इस प्रकार से जागरूक होकर स्वच्छ वातावरण के लिए प्रयास करना चाहिए, ” इस प्रकार संस्था अध्यक्ष दीनदयाल साहू ने बच्चो को जानकारी देते हुए कहा कि:- ” दुनिया में प्रदूषण का कारण कपड़े के अत्यधिक उपयोग और पॉलीथीन के रिसाइक्लिंग न हो पाना है अतः हमें पर्यावरण के लिए स्कूल से ही बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। “

इस प्रकार से दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के द्वारा कोटा के कोरी डैम मे सफ़ाई अभियान कर समाज एवं क्षेत्र को सफ़ाई के लिए प्ररित करने का प्रयास किया गया और स्कूल के बच्चों एवं स्वयं सेवकों को प्रदूषण रहित वातावरण बनाने के लिए शपथ दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क| शहर की सड़कों पर उपद्रव मचाने वाले बाइक चालकों पर पुलिस के…- भारत संपर्क| Donald Trump and Vladimir Putin Talks Live Updates: क्या खत्म हो जाएगा रूस और यूक्रेन… – भारत संपर्क| ये हैं 6 तरह के औषधीय पौधे, इन्हें घर में उगना भी है बेहद आसान| OMG! थाईलैंड के जंगल में मिला दुनिया का सबसे अनोखा केकड़ा, चटकदार रंग देख हैरान हुए…