इंग्लैंड सीरीज से पहले गंभीर ने क्यों किया रोहित-विराट को याद? Video ने खीं… – भारत संपर्क

0
इंग्लैंड सीरीज से पहले गंभीर ने क्यों किया रोहित-विराट को याद? Video ने खीं… – भारत संपर्क

गंभीर ने रोहित-विराट को किया याद. (फोटो- Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है. जिसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी स्क्वॉड के साथ जुड़ चुके हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम हडल में नए खिलाड़ियों का स्वागत किया और रोहित शर्मा-विराट कोहली का भी जिक्र किया, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट से संन्यास लिया है. इस दौरान गंभीर ने एक ऐसा भाषण दिया जिसने सभी खिलाड़ियों में जोश भर दिया. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है.
गंभीर ने रोहित-विराट को किया याद
गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अपने भाषण में रोहित शर्मा और विराट कोहली का जिक्र करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जो अब चर्चा का केंद्र बन गया है. गंभीर का यह संबोधन टीम की नई शुरुआत और युवा खिलाड़ियों की जिम्मेदारी को लेकर केंद्रित था. गंभीर ने अपने भाषण में टीम के अंदर एक नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता की बात कही, जो हाल के बदलावों के बाद सामने आई है. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, जिसने भारतीय क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की शुरुआत कर दी है. वहीं, आर अश्विन भी रिटायर हो चुके हैं. गंभीर ने बिना नाम लिए संकेत दिया कि टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों के जाने से रिक्त स्थान को भरने की जिम्मेदारी अब युवा खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल और बाकी उभरते सितारों पर होगी.

गौतम गंभीर ने कहा, ‘इस दौरे को देखने के दो तरीके हैं, एक तो यह कि हम अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना हैं या फिर हमें देश के लिए कुछ करने का यह शानदार मौका मिला है.’ उनका यह रुख टीम की भावना को मजबूत करने और इंग्लैंड जैसे कठिन दौरे के लिए तैयार रहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. कुछ फैंस का मानना है कि गंभीर का यह बयान रोहित और कोहली के योगदान को सम्मान देने के साथ-साथ यह भी संदेश देता है कि टीम अब एक नए युग में एंट्री कर रही है.

करुण नायर की जमकर की तारीफ
करुण नायर के लिए ये सीरीज काफी अहम है. वह सालों बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. ऐसे में गंभीर ने कहा, ‘वापसी कभी भी आसान नहीं होती, उन्होंने 7 साल बाद वापसी की है. करुण नायर ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था, आपने जितने रन बनाए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी हार न मानने वाला रवैया, यह कुछ ऐसा है जो प्रेरणादायक है. करुण नायर का वापस स्वागत है.’ इसके अलावा उन्होंने साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह का भी स्वागत किया, जो पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क| LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…