गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, दयालबंद, बिलासपुर में…- भारत संपर्क

0
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, दयालबंद, बिलासपुर में…- भारत संपर्क

गुरसिखी प्रेमियों एवं साध संगत के लिए एक अत्यंत श्रद्धा व सम्मान का अवसर, धन-धन श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पूरब, 9 जून से 12 जून 2025 तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, दयालबंद, बिलासपुर में बड़े श्रद्धा भाव व गुरमत्त अनुसार मनाया जा रहा है।

इस पावन आयोजन का संचालन समूह साध संगत एवं प्रबंधन कमेटी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देशभर से संगत शामिल हो रही है। इस विशेष अवसर पर संगत को भाई मनराज सिंह जी (मारकंडे वाले) की अमृतमयी कथा, कीर्तन व गुरुवाणी का रसपान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

🔶 कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:

🔸 9 जून 2025 (सोमवार):
शाम 7:30 बजे से 8:45 बजे तक – कीर्तन दरबार में भाई मनराज सिंह जी (मारकंडे वाले) द्वारा गुरुवाणी कीर्तन।

🔸 10 एवं 11 जून 2025:
प्रातः 8:00 बजे से 9:15 बजे तक – भाई मनराज सिंह जी का गुरुवाणी कीर्तन।
शाम 7:30 बजे से 8:45 बजे तक – भाई मनराज सिंह जी द्वारा संध्या दीवान।

🔸 12 जून 2025 (गुरुवार) – समापन दिवस एवं विशेष दीवान:
▪️ प्रातः 7:30 बजे से 7:50 बजे तक – श्री सहज पाठ की समापती।
▪️ प्रातः 7:50 बजे से 8:15 बजे तक – भाई भूपेंद्र सिंह जी ‘थ्री ब्रदर्स’ (हजूरी रागी, गुरुद्वारा दयालबंद) द्वारा कीर्तन।
▪️ प्रातः 8:15 बजे से 8:30 बजे तक – भाई मान सिंह जी बड़ला (मुख्य ग्रंथी, गुरुद्वारा दयालबंद) का सत्संग व विचार।
▪️ प्रातः 8:30 बजे से 9:45 बजे तक – भाई मनराज सिंह जी (मारकंडे वाले) द्वारा समापन कीर्तन।

🔹 समापन उपरांत – गुरु का अटूट लंगर संगत को अर्पित किया जाएगा।

📺 YouTube पर Live प्रसारण:

सभी कार्यक्रम “HUKAMNAMA DAYALBAND” यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे देश-विदेश में बैठी संगत भी इस गुरुबाणी अमृत रस में सहभागी बन सके।

मानयोग साध संगत जी,
आप सभी से विनती है कि समय पर गुरुद्वारा साहिब पहुँचकर इन पवित्र दीवानों में हाजिरी भरें, गुरु का कीर्तन श्रवण करें और लंगर की सेवा व प्रसाद का लाभ प्राप्त करें।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…