बाइक को टक्कर मारने के बाद हुई चाकूबाजी- भारत संपर्क

0

बाइक को टक्कर मारने के बाद हुई चाकूबाजी

कोरबा। कोरबा में चाकूबाजी की घटना आम हो चुकी है। एमपी नगर में बाइक को ठोकर मारकर कुछ युवकों ने जीजा-साला सहित तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी और जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में तीनों को चोटें आई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में आरेापियों के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एमपी नगर में मुकेश कश्यप परिवार के साथ रहता है। उसके घर उसका साला ग्राम पुलेनी बलौदाबाजार निवासी पिकेश्वर भी रहता है। रात लगभग 11.15 बजे बिजली गुल हुई तो सभी घर के बाहर आकर बैठे हुए थे। इस बीच तीन से चार बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आए। इसमें एक बाइक चालक ने पिकेश्वर की बाइक को ठोकर मार दिया। आपत्ति करने पर चारों बाइक पर सवार युवक आए और गाली-गलौज करते हुए पिकेश्वर व मानू चौहान से मारपीट किया। बीच-बचाव करने में एक युवक ने मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी पद्दा चौहान, इमरान खान, सूरज बिहारी, शनि खान, कलूआ बिहारी, दादू चौहान व उसके साथी हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क| Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन| Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क