बिलासपुर पुलिस द्वारा “क्विक रिस्पॉन्स टीम” का गठन, यातायात…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस द्वारा “क्विक रिस्पॉन्स टीम” का गठन, यातायात…- भारत संपर्क

बिलासपुर शहर में बढ़ते यातायात दबाव और आए दिन उत्पन्न होने वाले अनायास जाम की स्थिति को नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस बिलासपुर ने एक सराहनीय और प्रभावी कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में एक विशेष दल — “क्विक रिस्पॉन्स टीम” (तत्काल प्रतिक्रिया समूह) का गठन किया गया है।

उद्देश्य और कार्य प्रणाली:

इस टीम का मुख्य उद्देश्य शहर में कहीं भी, कभी भी उत्पन्न होने वाले आकस्मिक यातायात जाम या व्यवधान की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सामान्य करना है। सड़क पर वाहनों की खराबी, निर्माण कार्य, पुलों पर ब्रेकडाउन जैसी अचानक उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए यह टीम चौकसी बरतते हुए तीव्र प्रतिक्रिया देती है।

टीम की संरचना:

मुख्यालय स्तर पर गठित इस 12 सदस्यीय दल में यातायात पुलिस के अनुभवी अधिकारियों और आरक्षकों को शामिल किया गया है। प्रमुख अधिकारियों में शामिल हैं:

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे
  • उप निरीक्षक आदित्य सिंह
  • प्रधान आरक्षक दीपक घोष, शैलेन्द्र सिंह, उदय राम, धन सिंह
  • आरक्षक रोशन खेस, भुनेश्वर मरावी, राज श्रीवास, रोहित साहू, धन राज, कुशल साहू, मंगलू राम, सौरभ चौबे, सुशील ध्रुव, हरवंश पटेल
    इनके अलावा, आवश्यकता पड़ने पर अन्य पॉइंट ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों को भी त्वरित रूप से टीम में शामिल किया जाता है।

विशेष कार्रवाई का उदाहरण:

आज सुबह लगभग 11:30 बजे शहर के अत्यंत व्यस्ततम मार्गों में शामिल इंदिरा पुल पर एक बस (भोलेनाथ बस) के ब्रेकडाउन होने से यातायात बाधित हो गया था। जैसे ही यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई, “क्विक रिस्पॉन्स टीम” तुरंत हरकत में आई। टीम ने मौके पर पहुंचकर ब्रेकडाउन बस को धक्का देकर महामाया चौक के पास किनारे लगाया और अवरुद्ध आवागमन को कुछ ही समय में सामान्य कर दिया। इस त्वरित और समर्पित कार्रवाई ने टीम की दक्षता और तत्परता को साबित किया।

चुनौतीपूर्ण स्थल:

बिलासपुर में कुछ विशेष स्थान जैसे – इंदिरा सेतु, रामसेतु, उसलापुर ब्रिज एवं महाराणा प्रताप ब्रिज — संरचनात्मक रूप से ‘बॉटल नेक’ की स्थिति उत्पन्न करते हैं। इन स्थानों पर विशेषकर सुबह 10:00–11:00 बजे और शाम 4:00–8:00 बजे भारी यातायात दबाव देखने को मिलता है। “क्विक रिस्पॉन्स टीम” इन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखती है।

यातायात पुलिस की अपील:

बिलासपुर यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें, और यदि कहीं पर भी व्यवधान की स्थिति उत्पन्न हो तो अनावश्यक रूप से वाहन को विपरीत दिशा में खड़ा न करें। साथ ही, यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करें ताकि पूरे शहर में आवागमन को सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

क्विक रिस्पॉन्स टीम” के गठन से बिलासपुर शहर में एक नवीन और प्रभावशाली व्यवस्था की शुरुआत हुई है जो न केवल आम नागरिकों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि समय की बचत और आपात स्थितियों से निपटने की प्रशासनिक क्षमता को भी मज़बूत बनाएगी। यह पहल निश्चित रूप से अन्य शहरों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बनेगी।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…