अहमदाबाद प्लेन क्रैश: मुख्यमंत्री समेत इन बड़े नेताओं ने जताया दुख, डिप्टी…

0
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: मुख्यमंत्री समेत इन बड़े नेताओं ने जताया दुख, डिप्टी…
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: मुख्यमंत्री समेत इन बड़े नेताओं ने जताया दुख, डिप्टी CM बोले- पूरा देश स्तब्ध

सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा. (फाइल फोटो)

अहमदाबाद एयरोपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक प्लेन गुरुवार दोपहर क्रैश हो गया. जिसते बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत शीर्ष नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. एयर इंडिया ने बताया कि अहमदाबाद में क्रैश हुए बोइंग 787-8 प्लेन में चालक दल से सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. बयान के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल था.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा बेहद दुखद और हृदय विदारक है. एयर इंडिया विमान हादसे की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध

वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस भीषण हादसे में असमय मारे गए यात्रियों के निधन पर गहरा दुःख और संवेदना प्रकट की हैं. उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत हृदयविदारक दुर्घटना है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इतने सारे निर्दोष लोगों की जान जाना अत्यंत पीड़ादायक है. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

‘विजय रूपाणी का जाना व्यक्तिगत आघात’

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन की भी पुष्टि हुई है, जिसे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने व्यक्तिगत क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी मेरे राजनीतिक जीवन के एक आत्मीय सहयोगी रहे. उनका सादगीपूर्ण जीवन, कार्य के प्रति समर्पण और राष्ट्रहित में उनकी निष्ठा सदैव प्रेरणादायक रहेगी.

विजय सिन्हा ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी गहरा आघात है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

तेजस्वी यादव ने भी जताया दुख

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं, जिसमें 242 यात्री सवार थे.

एयर इंडिया का विमान क्रैश

एयर इंडिया का लंदन जा रहा एक विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज कैंपस में क्रैश हो गया. बीजेपी नेता सीआर पाटिल के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मृतकों में शामिल हैं. प्लेन में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे.एयर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे.

ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी

अहमदाबाद में एटीसी ने बताया कि विमान के पायलट ने दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया था.प्लेन के ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) की भी तलाश जारी है, ताकि यह पता चल सके कि अंतिम क्षणों में क्या हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क| Satta Sammelan Madhya Pradesh: सत्ता सम्मेलन एमपी का कल सजेगा मंच, CM मोहन … – भारत संपर्क| *कलेक्टर रोहित व्यास ने शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद…- भारत संपर्क