WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे दिन का खेल है अहम, ब… – भारत संपर्क

0
WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे दिन का खेल है अहम, ब… – भारत संपर्क

क्या खेल के तीसरे दिन बारिश मैच में डालेगी खलल? (फोटो -Stu Forster/Getty Images)
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और आज यानी 13 जून को तीसरे दिन के खेल की शुरुआत होगी. खेल के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाया था. हालांकि पहली पारी में बढ़त मिलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय मजबूत स्थिति में है. खेल के दूसरे दिन के लंच के बाद थोड़ी देर के लिए बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा था. हालांकि खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. लेकिन क्या खेल के तीसरे दिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है? फिलहाल मौसम रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट फैंस को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
तीसरे दिन बारिश के विलेन बनने की कितनी उम्मीद?
एक्यूवेदर के रिपोर्ट के मुताबिक सुबह मौसम काफी हद तक गर्म होगा. दिन में बादल छाए रहेंगे. दोपहर में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और 91% बादल छाए रह सकते हैं. शाम तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 97% बादल छाए रहने की उम्मीद है. इसका मतलब ये है कि शाम के समय बारिश होने की संभावना है. फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी यही चाहेंगे कि खेल के तीसरे दिन बारिश ना हो और ये मैच अच्छी तरह से पूरा हो सके.

खेल के दूसरे दिन के बारे में जाने
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 138 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन टिके हुए हैं. जहां एक तरफ मिचेल स्टार्क ने 16* रन बना लिए हैं वहीं नाथन लियोन 1* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 22 रन का योगदान दिया था जबकि स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे खराब बात ये रही कि कोई भी खिलाड़ी इस इनिंग में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. हालांकि आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 218 रन की बढ़त बना ली है. अभी तक साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसों रबाडा और लुंगी एंगिडी ने 3-3 विकेट ले लिए हैं. मार्को यानसन और वियान मल्डर ने 1-1 विकेट झटका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: छुट्टी मांगने पर बॉस ने कही ऐसी बात, तंग आकर महिला ने छोड़ दी नौकरी, फिर उठाया…| तमनार विकासखंड में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का मिशन संचालक जितेंद्र शुक्ला ने किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Nayak 24 Years: आमिर-शाहरुख की ठुकराई फिल्म, जिसने अनिल कपूर को ‘नायक’ बना दिया – भारत संपर्क| मायावती ने अमेरिकी टैरिफ को बताया ‘ट्रंप आतंक’, केंद्र सरकार से कड़े कदम उठ… – भारत संपर्क| UP: हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से गिरा मरीज, कचरे के ढेर में मिला शव, घरवालों…