लाल सागर में नहीं रुक रहे हूती विद्रोहियों के हमले, दो जहाजों पर किया ड्रोन अटैक |… – भारत संपर्क

0
लाल सागर में नहीं रुक रहे हूती विद्रोहियों के हमले, दो जहाजों पर किया ड्रोन अटैक |… – भारत संपर्क
लाल सागर में नहीं रुक रहे हूती विद्रोहियों के हमले, दो जहाजों पर किया ड्रोन अटैक

हूती विद्रोहीImage Credit source: AFP

हूती विद्रोही लगातार लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं. इसके खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन कार्रवाई कर रहे हैं. इस बीच यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस और सुरक्षा फर्म एंब्रे के हवाले से खबर है कि मंगलवार को लाल सागर में यमन के पास एक ड्रोन हमला हुआ. हमले में एक ब्रिटिश मालवाहक जहाज को मामूली क्षति हुई. हूती विद्रोहियों ने ही हमला करने का का दावा किया है.

यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने कहा कि यह हमला यमन के होदेइदा से 57 समुद्री मील दूरपश्चिम में हुआ. जिसमें बारबाडोस के ध्वज वाले जहाज को एक मामूली क्षति हुई. इस हमले में हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हमले से पहले एक छोटा जहाज भी मालवाहक जहाज के पास था. घटना के बावजूद, जहाज खुद को संभालने में कामयाब रहा और अपनी यात्रा जारी रखी.

हूती विद्रोहियों ने किया हमले का दावा

ये भी पढ़ें

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों इस हमले का दावा किया. विद्रोहियों ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने दो अलग-अलग हमले किए हैं. एक प्रवक्ता ने कहा, “पहले हमले में अमेरिकी जहाज स्टार नासिया को निशाना बनाया गया, जबकि दूसरे हमले में ब्रिटिश जहाज मॉर्निंग टाइड को निशाना बनाया गया.”.

अमेरिका ने हूतियों को एक वैश्विक आतंकवादी संगठन माना

पिछले महीने अमेरिका ने हूतियों को एक वैश्विक आतंकवादी संगठन माना था. आतंकवादी समूह ने गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध को लेकर लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाया है. जिसे अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य सरकारें एक आतंकवादी संगठन मानती हैं. हमलों की वजह से वैश्विक शिपिंग बहुत प्रभावित हुई है. जिससे कंपनियों को दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबे, महंगे चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अमेरिका और ब्रिटेन समुद्री रास्तों को सुरक्षित करने और हमलों की आक्रामकता रोकने के लिए अब तक कई बार जवाबी कारवाई कर चुका है. इसके लिए इन दोनों देशों ने यमन में हूती जगहों को निशाना बनाकर हमलों का जवाब दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क| LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क| दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश के आसार, UP-बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट,…| ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…