केंदई रेंज में हाथियों ने डाला डेरा- भारत संपर्क

0

केंदई रेंज में हाथियों ने डाला डेरा

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज को हाथियों ने अपना बसेरा बना लिया है। यहां के जंगल में अधिकांश समय हाथी विचरण करते रहते हैं। हाथियों द्वारा बीच-बीच में आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचकर जहां ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर देते हैं वहीं खेतों में लगे फसल को भी मटियामेट करने से नहीं चूकते। हाथियों के लगातार उत्पात जारी रहने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों द्वारा हाथी समस्या के समाधान के लिए लगातार वन विभाग तथा जिला प्रशासन से मांग की जा रही है, लेकिन समस्या के समाधान के लिए न तो वन विभाग ही कोई ठोस कदम उठा रहा है और न ही जिला प्रशासन। फलस्वरूप क्षेत्र में हाथी की समस्या लगातार बनी हुई है। केंदई रेंज के कापानवापारा सर्किल में इन दिनों 21 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं। जिसकी निगरानी वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही है। विभाग की यह कोशिश है कि हाथियों का दल आबादी वाले क्षेत्रों में न पहुंचने पाए। उधर पसान रेंज के बनिया गांव में एक लोनर हाथी के पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क