चोरी की स्कूटी बरामद, सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,  दो…- भारत संपर्क

0
चोरी की स्कूटी बरामद, सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,  दो…- भारत संपर्क

बिलासपुर, सरकंडा |
थाना सरकंडा पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई मैस्ट्रो स्कूटी को बरामद कर लिया है। स्कूटी की कीमत लगभग ₹30,000 आंकी गई है। इस मामले में दो विधि से संघर्षरत नाबालिकों को पकड़ा गया है, जो चिंगराजपारा, प्रभात चौक के पास के निवासी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रतीक गुप्ता, निवासी सीपत चौक सरकंडा, जो आर.के. फैशन नामक दुकान संचालित करते हैं, ने 01 जून 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने 31 मई की रात अपनी मैस्ट्रो स्कूटी (क्रमांक CG10V7006) दुकान के सामने खड़ी की थी, जो अगली सुबह गायब पाई गई। अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला क्रमांक 830/2025, धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने प्रार्थी की दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें दो संदिग्ध बालकों को स्कूटी ले जाते हुए देखा गया। फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान विधि से संघर्षरत नाबालिकों के रूप में की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। टीम ने रेड कर दोनों नाबालिकों को तलब किया, जिन्होंने पूछताछ में स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से चोरी की गई मैस्ट्रो स्कूटी बरामद कर विधिवत् जप्त की गई है।

सरकंडा पुलिस द्वारा दोनों नाबालिकों के विरुद्ध विधिसम्मत वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आम नागरिकों में विश्वास का माहौल बना है।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क