4 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू, ऐसी होगी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिय… – भारत संपर्क

0
4 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू, ऐसी होगी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिय… – भारत संपर्क

कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? (फोटो- pti)
भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करने जा रही है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का हिस्सा है और भारतीय टीम के लिए एक नई शुरुआत भी है. शुभमन गिल की कप्तानी में यह पहली टेस्ट सीरीज होगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा, और फैंस की नजरें भारत की प्लेइंग 11 पर टिकी हैं. जिसको चुनने के लिए कई चौंकाने वाले फैसले लिए जा सकते हैं.
किसे मिलेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी?
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी आक्रामक और तकनीकी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हाल के सालों में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है. इंग्लैंड की स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक की परीक्षा होगी. वहीं, केएल राहुल अनुभवी सलामी बल्लेबाज के रूप में जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रोहित के संन्यास लेने के बाद ये जगह फिलहाल खाली है.

नंबर 3 पर खेलेंगे कप्तान शुभमन गिल
कप्तान शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह पिछले कुछ समय से टेस्ट में इसी नंबर पर खेल रहे हैं. इससे पहले वह बतौर ओपनर खेला करते थे. इस बार उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी पर भी सभी की नजर होगी. करुण नायर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की संभावना है. हाल ही में इंडिया ‘ए’ के लिए दोहरा शतक और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मौका मिल सकता है. वह चौथे नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं.
ऐसा होगा भारत का मिडिल ऑर्डर?
विस्फोटक बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर की रीढ़ होंगे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में महत्वपूर्ण होगी. वह 5वें नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी बतौर बैटिंग ऑलराउंडर टीम में शामिल किए जा सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
रवींद्र जडेजा-शार्दुल ठाकुर पर रहेगी नजर
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देंगे. उनकी स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी भारत के लिए अहम होगी. वहीं, शार्दुल ठाकुर अपनी सीम गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह निचले क्रम में रन जोड़ने के साथ-साथ विकेट भी निकाल सकते हैं. उन्होंने हाल ही में इंट्रा स्क्वॉड मैच में शतक भी लगाया था. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी भी प्लेइंग 11 में चुने जाने के लिए बड़े दावेदार हैं.
इन तेज गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है. जो तेज गेंदबाजी को लीड करते हुए नजर आएंगे. वह इंग्लैंड की पिचों पर अपनी स्विंग और सटीकता से कहर बरपा सकते हैं. मोहम्मद सिराज अपनी गति और आक्रामकता के साथ बुमराह का साथ देते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. उनकी स्विंग गेंदबाजी और काउंटी क्रिकेट का अनुभव उन्हें इस सीरीज के लिए मजबूत दावेदार बनाता है.
4 खिलाड़ियों के पास डेब्यू का मौका
बता दें, इस मैच में अगर अर्शदीप सिंह के अलावा यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और करुण नायर को चुना जाता है तो ये मैच इन चारों खिलाड़ियों के लिए एक खास डेब्यू होगा. दरअसल, ये खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…| दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क| NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा! आपस में भिड़े पूर्व विधायक और संजीव…| रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट्स को फॉलो करना चाहिए ये स्मार्ट मॉर्निंग रूटीन, रहेंगे दूसरों से आगे