हिरी पुलिस की कार्यवाही, कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी…- भारत संपर्क

0
हिरी पुलिस की कार्यवाही, कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी…- भारत संपर्क

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 16 जून 2025 — हिरी पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 15 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹3000 बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री डी.आर. टंडन के विशेष मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी हिरी निरीक्षक अवनीश कुमार पासवान के नेतृत्व में यह कार्यवाही दिनांक 16 जून 2025 को की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मेड़पार बाजार कच्ची रास्ते के पास अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना स्टाफ ने नाकेबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति — नीलकमल कुर्रे (35 वर्ष) और गेदराम कुर्रे (50 वर्ष), निवासी ग्राम उड़ेला थाना हिरी — को रोका गया। उनके पास से एक सफेद बोरी बरामद हुई, जिसमें 34 पॉलिथीन पैकेट्स में कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब पाई गई।

दोनों आरोपियों के पास शराब रखने अथवा परिवहन करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं था। आरोपियों को धारा 94 बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस तामील कर गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान के साथ प्र.आर. 1503 भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक 647 जोहन टोप्पो, आर. 886 प्रताप साहू, आर. 1072 मुकेश दिव्य, आर. 1383 जितेन्द्र जगत एवं आर. 711 टंकेश साहू की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. नीलकमल कुर्रे पिता दूरज राम कुर्रे, उम्र 35 वर्ष
  2. गेदराम कुर्रे पिता गुहाराम कुर्रे, उम्र 50 वर्ष
    (दोनों निवासी ग्राम उड़ेला, थाना हिरी, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़)

पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में यह कार्यवाही एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क