UP: जूते में लगी मिट्टी से फर्श हुई गंदी, बहू ने ससुर को डंडे से पीटा; खुद … – भारत संपर्क

0
UP: जूते में लगी मिट्टी से फर्श हुई गंदी, बहू ने ससुर को डंडे से पीटा; खुद … – भारत संपर्क

AI जनरेटेड इमेज.
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बहू और ससुर के बीच विवाद की घटना सामने आई. बाताया जा रहा कि बहू फर्श पर पोंछा लगा रही थी. इसी दौरान ससुर बाहर से घर आए. उनके जूते में मिट्टी लगी थी. मिट्टी की वजह से फर्श गंदा हो गया. यह देखते ही बहू का पारा हाई हो गया. उसने डंडा उठाकर बुजुर्ग ससुर की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट के बाद बहू ने कमरे में जाकर खौफनाक कदम उठाया. बहू ने खुद फांसी लगाने का प्रयास किया.
हालांकि शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने फंदा काटकर बहू को बचा लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी. यह घटना सोमवार सुबह खेकड़ा कस्बे के एक मोहल्ले में हुई. यहां एक बाइक मैकेनिक अपने परिवार के साथ रहता है. सुबह मैकेनिक अपने बच्चे और पिता के साथ घूमने गया था. इसी दौरान उसकी पत्नी घर पर साफ-सफाई का काम कर रही थी.

ससुर के जूते में लगी थी मिट्टी
इसी बीच मकैनिक का पिता घर लौटे. उनके जूते में ढेर सारी मिट्टी लगी हुई थी, जो फर्श पर फैल गई. फर्श पर गंदगी देख बहू आगबबूला हो गई. इसके बाद बहू ने ससुर के साथ गाली-गलौज कर ससुर को डंडे से खूब पीटा और अपने कमरे में चली गई.
बहू ने किया आत्महत्या का प्रयास, लोगों ने बचाई जान
कमरे में जाकर बहू ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे पर डालकर फांसी लगा ली. इस दौरान मैकेनिक भी घर पहुंचा. बेटी ने मां को पंखे पर लटकता देख शोर मचाया, जिसके बाद परिजनों के साथ आसपास के लोग कमरे में पहुंचे. मौके पर पहुचे लोगों ने फंदा काटकर महिला को बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क