विधायक राठिया ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन- भारत संपर्क

0

विधायक राठिया ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

कोरबा। ग्राम पंचायत ढोंढातराई, सुपातराई, लबेद, रीवाबहार में विकास कार्यों का लोकार्पण व छतदार मंच, सीसी रोड का भूमिपूजन मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया द्वारा किया गया। श्री राठिया ने ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि गांव वालों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। विधानसभा क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री राठिया के साथ जनपद सदस्य देवीबाई राजवाड़े, ढोंढातराई सरपंच सीता धनवार, उपसरपंच वृंदाबाई कंवर, सरपंच सुपातराई ज्ञान सिंह कंवर, उपसरपंच हुलास बाई गोस्वामी, सरपंच लबेद सम्मे लाल गोंड, उपसरपंच सुख सिंह पटेल, करतला जनपद के पूर्व अध्यक्ष सुनीता कंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी फोटो गिरी गोस्वामी, कमल सिंह पैकरा, अमर खांडे, बनवारी लाल, धनसाय, करम सिंह, दादू सिंह, किरण सारथी, बद्री प्रसाद, रामनरेश जायसवाल, मनमोहन जायसवाल, मनहरण पटेल, शंकर मैत्री, घनश्याम पटेल, कीर्ति प्रसाद, पदूम सिंह,दऊराम पटेल, हेमलाल पटेल, पवन पटेल, छोटे, टेकराम, दिनेश, ईश्वर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क| कलेक्टर जन्मेजय महोबे पहुँचे ऑयल पाम के खेत, किसानों को दी…- भारत संपर्क| Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…