इंग्लैंड में टीम इंडिया का टेस्ट इतिहास, 18 साल से जो नहीं हुआ, गिल- गंभीर … – भारत संपर्क

0
इंग्लैंड में टीम इंडिया का टेस्ट इतिहास, 18 साल से जो नहीं हुआ, गिल- गंभीर … – भारत संपर्क

भारत का इंग्लैंड दौरा (Photo: PTI)
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हमेशा से एक चेलेंजिंग चेप्टर रहा है. स्विंग और सीम गेंदबाजी के लिए मशहूर इंग्लैंड की पिचों पर भारतीय खिलाड़ियों की अग्निपरीक्षा पहले भी हुई हैं और इस बार भी होती दिखेगी. 1932 में अपने पहले टेस्ट दौरे से लेकर 2025 तक, भारत ने इंग्लैंड की धरती पर कई ऐतिहासिक पल जिए हैं और रिकॉर्ड बनाए हैं. 20 जून से टीम इंडिया का एक और इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है, जिसमें नए कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी के सामने वो कर दिखाने का मौका है, जो 18 सालों से नहीं हुआ है.
इंग्लैंड में 18 साल पहले जीती आखिरी सीरीज
भारत ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी. शुभमन गिल और गंभीर से 18 साल पुराने सीरीज जीत के उसी इंतजार को खत्म करने की उम्मीद रहेगी. मगर क्या ऐसा हो पाएगा? इसका पता लगाने के लिए 1932 से अब तक के टीम इंडिया के इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड को खंगालना जरूरी है.

कैसा है इंग्लैंड में भारत का टेस्ट इतिहास?
भारत ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच 25 जून 1932 को लॉर्ड्स में खेला था. तब से अब तक उसने वहां 67 टेस्ट खेले, जिसमें उसने 9 जीते और 38 हारे. वहीं 20 मुकाबले दोनों के बीच ड्रॉ रहे. ये आंकड़ा दर्शाता है कि इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कितना मुश्किलों भरा रहा है.

भारत ने इंग्लैंड में अब तक 20 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से केवल 3 में जीत हासिल की है. उसने पहली टेस्ट सीरीज अजीत वाडेकर की कप्तानी में साल 1971 में 1-0 से जीती थी. उसके बाद दूसरी टेस्ट सीरीज जीत इंग्लैंड में कपिलदेव की कप्तानी में साल 1986 में 2-0 से मिली. जबकि तीसरी सीरीज जीत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2007 में 1-0 से मिली है. 3 सीरीज फतेह के अलावा भारत ने 2021 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ भी कराई है.

इंग्लैंड में भारत के टॉप के बल्लेबाज और गेंदबाज
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है. सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 1571 रन 51 की औसत से 23 टेस्ट में बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 4 शतक भी जड़े हैं. इंग्लैंड में शतकों की इतनी ही संख्या राहुल द्रविड़ की भी है. इंग्लैंड में सर्वाधिक 193 रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं.

बात गेंदबाजी के रिकॉर्ड की करें तो सबसे ज्यादा विकेट भारत की तरफ से इंग्लैंड में कपिलदेव ने लिए हैं. उन्होंने 21 टेस्ट में 31.05 की औसत से 85 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी एक पारी में करने वाले भारतीय ईशांत शर्मा हैं, जिन्होंने 2014 में लॉर्ड्स में 74 रन देकर 7 विकेट लिए थे. इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 4 बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज कपिल देव और अनिल कुंबले हैं.

इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर भारत की युवा टीम
ये तो रहा भारतीय टीम क इंग्लैंड में टेस्ट इतिहास. अब सवाल है कि गिल और गंभीर की कमान में जो टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, उसमें कितना दम है. भारत का इंग्लैंड दौरा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा, जो 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेने के बाद ये दौरान टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है.
इंग्लैंड में कप्तान शुभमन गिल का टेस्ट में औसत 35 का है. जसप्रीत बुमराह ने वहां 24.50 की औसत से 64 विकेट लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 2021 के इंग्लैंड दौरे पर 320 टेस्ट रन बनाए थे. अब इस बार उनकी तकनीक की एक बार फिर परीक्षा होगी. वहीं शार्दुल ठाकुर ने हाल के इंट्रा-स्क्वाड मैच में 122* रन और 4 विकेट लेकर उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में अपनी उपयोगिता साबित की.

गिल-गंभीर क्या खत्म करेंगे 18 साल का इंतजार?
इसमें दो राय नहीं कि इंग्लैंड की स्विंग और सीम गेंदबाजी के लिए मशहूर पिचें भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगी, जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड की नई गेंदबाजी यूनिट भारत के लिए खतरा बनने का दम रखती है. इसके अलावा, इंग्लैंड की बल्लेबाजी भीभारत के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती देगी. हालांकि, भारत के पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड को चौंका सकते हैं. उन्हें उन्हीं की जमीन पर हराने में सक्षम है. हमने ऐसे ही युवा जोश वाली टीम इंडिया के साथ गाबा पर ऑस्ट्रेलिया का 32 साल का घमंड टूटते देखा था. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि कुछ उसी अंदाज में जोश से लबरेज टीम इंडिया इंग्लैंड में भी सीरीज जीतकर 18 साल के इंतजार को खत्म करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क| *बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क| Viral: छुट्टी मांगने पर बॉस ने कही ऐसी बात, तंग आकर महिला ने छोड़ दी नौकरी, फिर उठाया…