बेगूसराय में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 4 की मौत; मरने वालों…

0
बेगूसराय में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 4 की मौत; मरने वालों…
बेगूसराय में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 4 की मौत; मरने वालों में 2 सगे भाई

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो सगे भाइयों सहित चार की मौत

बिहार के बेगूसराय में नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोगों को समय रहते हुए डूबने से बचा लिया गया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. चार शवों को कब्जे में लाने के बाद पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी लोग गर्मी से राहत के लिए नदी में नहाने गए थे. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए.

बेगूसराय के खोदवंदपुर थाना क्षेत्र के नुरुल्लाहपुर गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार को कई लोग नहा रहे थे. इस बीच डूबने से दो सगे भाइयों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था. इस बीच एक दूसरे को बचाने के दौरान 8 लोग पानी में डूबने लगे थे, जिसमें से चार लोगों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बचा लिया गया. वहीं, चार लोगों के शव का नदी से बाहर निकाला गया. मृतकों की उम्र 12 से 19 साल के बीच बताई जा रही है.

नदी में डूबने से चार की मौत

नदी में लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था. आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. बड़ी मशक्कत के बाद 4 शवों को नदी से बाहर निकाला गया. सूचना लगते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही मृतकों के गांव में सन्नाटा पसर गया है. कोई भी बच्चों की मौत की बात हजम नहीं कर पा रहा है.

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान नुरूल्लाहरपुर के रहने वाले राम शोभित दास के बेटे नीतीश कुमार (14), चांदसी दास का बेटे अभिषेक कुमार (18) और अविनाश कुमार (19) के साथ ही कल्लार दास का बेटे रोशन कुमार (12) के तौर पर हुई है. अभिषेक और अविनाश जुड़वा भाई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क| Satta Sammelan Madhya Pradesh: सत्ता सम्मेलन एमपी का कल सजेगा मंच, CM मोहन … – भारत संपर्क| *कलेक्टर रोहित व्यास ने शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद…- भारत संपर्क