हम तो भाई जैसे हैं, वैसे रहेंगे… ऋषभ पंत ने इंग्लैंड से दिया बड़ा बयान, द… – भारत संपर्क

0
हम तो भाई जैसे हैं, वैसे रहेंगे… ऋषभ पंत ने इंग्लैंड से दिया बड़ा बयान, द… – भारत संपर्क

टीम इंडिया के उप-कप्तान पंत (Photo: PTI)
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा. उससे पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने लीड्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बातें कही. उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी से लेकर टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन जैसे मुद्दे पर कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान उन्होंने टीम में खुद के नए रोल पर भी बात की. इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं और यही उनका वो नया रोल है, जिस पर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है.
उप-कप्तानी पर क्या बोले ऋषभ पंत?
लीड्स में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत से जब सवाल हुआ कि नए रोल में वो खुद को कैसे देखते हैं तो उनका सीधा जवाब था, उप-कप्तान बन गए तो क्या, उससे माइंडसेट नहीं बदलने वाला. उन्होंने कहा कि वो फिलहाल अच्छे स्पेस में हैं. उप-कप्तानी एक अलग जिम्मेदारी है. मगर, उसका उन पर असर नहीं दिखने वाला. उन्होंने कहा कि मैं उप-कप्तान हूं, मैं सीनियर हूं, ऐसी सोच ग्राउंड पर उतरने से पहले त्यागनी होती है. वहां आपको अपना गेम खेलना होता है. जहां तक टीम के नए और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने, उनके साथ अनुभव बांटने, उनकी मदद करने की बात है तो वो हमेशा जारी रहेगा.

विराट-रोहित-अश्विन जैसे सीनियर मोस्ट खिलाड़ियों के संन्यास के बाद ऋषभ पंत उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जो टीम में सीनियर हैं. ऐसे में उनका रोल अहम तो है, ये बात पंत जानते हैं. मगर उप-कप्तानी की एक्सट्रा पावर के साथ अपने सीनियर होने का रौब वो टीम के नए और युवा खिलाड़ियों पर कभी नहीं दिखाएंगे, उन्होंने ये भी साफ कर दिया है. उनका इरादा उनके साथ पहले जैसे ही बने रहने का रहेगा. यानी पंत जैसे पहले थे, वैसे ही बने रहेंगे.
देश के दुख को कम करने का इरादा
ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक और बात कही. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश दुखी है. दुख की इस घड़ी में उनकी और टीम इंडिया की ये पूरी कोशिश रहेगी कि वो उन्हें खुशी के कुछ लम्हें दे. देश के गम को बांटें. ऋषभ के ऐसा कहने का मतलब साफ है कि वो देश के लिए इंग्लैंड में टेस्ट मैच और सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. अगर टीम इंडिया ऐसा करती है तो वाकई कमाल होगा क्योंकि इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीते भी 18 साल बीत चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क