हमीदिया अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, घायलों से मिलकर जाना हाल … – भारत संपर्क

0
हमीदिया अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, घायलों से मिलकर जाना हाल … – भारत संपर्क

हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में घायल लोगों को हमीदिया में देखने पहुंचे सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाम हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग और आईसीयू पहुंचकर हरदा विस्फोट हादसे में घायल हुए लोगों से भेंट की. मुख्यमंत्री ने घायलों के साथ साथ-साथ उनके परिजनों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान डॉक्टरों से इलाज और अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने मेडिकल अधिकारियों से घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चिकित्सकों से कहा कि घायलों के बेहतर उपचार में कोई कमी नहीं रहना चाहिए.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घायलों को आश्वस्त किया कि उनका अच्छे से अच्छा इलाज होगा। घायलों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हरदा हादसे में घायल श्जितेंद्र, महबूब शाह, महेंद्र कुशवाहा,दिनेश सोनी, राम सजीवन, अमीना, बाबूलाल और शोभाराम से भेंट कर उनके स्वास्थ्य और उपचार का हालचाल लिया.

राज्य सरकार द्वारा हरदा हादसे के घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। आज मैंने भोपाल उपचार के लिए लाए गए घायलों का हमीदिया अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मैं कल स्वयं विधानसभा के बाद हरदा जाऊंगा।
मैंने इस मामले की जांच के आदेश दिए pic.twitter.com/uaVFIhcm77
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 6, 2024

मुख्यमंत्री डॉ यादव के हमीदिया अस्पताल पहुंचने पर हरदा हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है. ये सब शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और ICU पहुंचकर, हरदा हादसे में घायल हुए नागरिकों से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी प्राप्त कर घायलों के समुचित उपचार pic.twitter.com/WW0SLZxAdq
— TV9 MP Chhattisgarh (@TV9MPCG) February 6, 2024

सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
सीएम मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आगजनी और विस्फोट के मामले में शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उनके लिए इलाज की व्यवस्था कराना प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क