बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद पहुंचे दिल्ली, दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी… – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद पहुंचे दिल्ली, दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी… – भारत संपर्क
बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद पहुंचे दिल्ली, दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी मजबूती

बांग्लादेशी विदेश मंत्री हसन महमूद.

बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद आज नई दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर लिखा, भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद का हार्दिक स्वागत है.

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण यात्रा से भारत-बांग्लादेश की मजबूत साझेदारी को और गति मिलेगी. महमूद विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं. विशेष रूप से, शेख हसीना की ऐतिहासिक जीत और प्रधानमंत्री के रूप में लगातार चौथा कार्यकाल हासिल करने के बाद नई बांग्लादेश सरकार में शपथ लेने के बाद महमूद की यह पहली विदेश यात्रा है.

द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों द्वारा अपने द्विपक्षीय संबंधों को दिए जाने वाले उच्च महत्व और प्राथमिकता को दर्शाती है. देश की अपनी 7-9 फरवरी की यात्रा के दौरान, बांग्लादेशी मंत्री हसन महमूद जयशंकर से मिलेंगे और बातचीत करेंगे, जहां वे द्विपक्षीय संबंधों की एक विस्तृत श्रृंखला में प्रगति की समीक्षा करेंगे और भविष्य के जुड़ाव के लिए एजेंडा तैयार करेंगे.

बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे साझा हित के उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. इस जनवरी की शुरुआत में, जयशंकर ने युगांडा के कंपाला में गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने बांग्लादेश समकक्ष महमूद से मुलाकात की थी.

महमूद ने कहा कि उन्होंने भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने के लिए जयशंकर के साथ बहुमूल्य बातचीत की. जयशंकर ने पहले महमूद को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और कहा कि वह जल्द ही दिल्ली में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

अवामी लीग ने बनाई सरकार

बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्व में चटगांव के रहने वाले हसन महमूद ने 2009-2014 के दौरान शेख हसीना के दूसरे कार्यकाल के दौरान उप विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया. हसीना की पार्टी, अवामी लीग ने 7 जनवरी को हुए चुनावों में सरकार बनाने के लिए 223 सीटें हासिल कीं.

देश भर में हड़ताल

राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के बाद अवामी लीग सरकार ने अपनी 36 सदस्यीय कैबिनेट का नाम रखा. चुनाव तनाव के बीच हुए, क्योंकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), जमात-ए-इस्लामी और समान विचारधारा वाली पार्टियों ने चुनावों का बहिष्कार करते हुए देश भर में हड़ताल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क