सिर्फ 6 गेंदों में खेल खत्म… काम कर गई जसप्रीत बुमराह की चाल, ऐसे फंसा इं… – भारत संपर्क

0
सिर्फ 6 गेंदों में खेल खत्म… काम कर गई जसप्रीत बुमराह की चाल, ऐसे फंसा इं… – भारत संपर्क

काम कर गई जसप्रीत बुमराह की चाल. (फोटो- pti)
टीम इंडिया के लिए लीड्स टेस्ट अभी तक काफी अच्छा रहा है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टीम को दमदार शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से शुरुआत में ही धमाल मचा दिया. इंग्लैंड की पहली पारी के पहले ही ओवर में बुमराह ने जैक क्रॉउली को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पहले ही ओवर में एक ऐसी चाल चली की क्रॉउली उसमें पूरी तरह फंस गए.
काम कर गई जसप्रीत बुमराह की चाल
बुमराह ने जैक क्रॉउली का विकेट हासिल करने के लिए एक चतुराई भरा सेटअप तैयार किया. अपने ओवर की शुरुआती पांच गेंदों को उन्होंने चौथे या पांचवें स्टंप के आसपास फेंका, जिससे क्रॉउली को लुभाने की कोशिश की. लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने अपनी चाल चली. इस गेंद को उन्होंने क्रॉउली के शरीर के काफी करीब गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टंप की लाइन में थी. हालांकि, गेंद ने आखिरी पल में बाहर की ओर स्विंग लिया और क्रॉउली के बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लीप में खड़े करुण नायर के हाथों में चली गई.

बुमराह की इस चालाकी ने न केवल इंग्लैंड की बल्लेबाजी को शुरुआती झटका दिया, बल्कि भारतीय टीम के हौसले को भी बुलंद किया. जिससे स्टेडियम में मौजूद फैंस के बीच जोश का माहौल बन गया. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के इस नमूने से अनुभव और विरोधी बल्लेबाजों को छकाने की कला को एक बार फिर साबित कर दिया. जिसके चलते इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट सिर्फ 4 रन के स्कोर पर गंवा दिया.
वकार यूनुस को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने इस विकेट के साथ एक खास लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस को पीछे छोड़ दिया है. एशियाई गेंदबाजों की ओर से विदेशी टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह 5वें नंबर पर आ गए हैं. बुमराह के विदेशी टेस्ट में 159 विकेट हो गए हैं. वहीं, वकार यूनुस ने 158 विकेट चटकाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट्स को फॉलो करना चाहिए ये स्मार्ट मॉर्निंग रूटीन, रहेंगे दूसरों से आगे| रूस पर नए बैन लगाने की तैयारी में अमेरिका…टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क