Text to Video: AI का कमाल, दो लाइन टेक्स्ट लिखने से बन जाएगा वीडियो | AI free… – भारत संपर्क

0
Text to Video: AI का कमाल, दो लाइन टेक्स्ट लिखने से बन जाएगा वीडियो | AI free… – भारत संपर्क
Text to Video: AI का कमाल, दो लाइन टेक्स्ट लिखने से बन जाएगा वीडियो

AI का कमाल, दो लाइन टेक्स्ट लिखने से बन जाएगा वीडियो

हर दिन एआई कमाल देखने को मिल रहा है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने काफी काम आसान कर दिया है. एआई के इस्तेमाल से आप अपना काफी समय भी बचा सकते हैं और क्वालिटी वर्क भी कर सकते हैं. फिर चाहें ऑफिस का काम हो या स्कूल प्रोजेक्ट हो. एआई आपकी रह फील्ड में मदद कर सकता है. अब एआई आपको एडिटिंग और क्रिएटिव वीडियो बनाने में भी मदद कर सकता है. आज हम आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म deepfictionai के बारे में बताएंगे जो 3D एनिमेटेड वीडियो बना सकता है. इसके लिए बस आपको 2 लाइन लिखनी होंगी और ये आपको वीडियो तैयार कर के दे सकता है.

deepfictionai क्या है और कैसे काम करता है?

  • इस प्लेटफॉर्म पर आपको वीडियो बनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है. इस प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले लॉगइन करें.
  • इसके बाद आपको जेनरेट का ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक करें.
  • जेनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वर्कफ्लो के ऑप्शन पर क्लिक करें और वीडियो सलेक्ट करें.
  • इसके बाद एक डिटेल्ड प्रॉम्प्ट लिखें, ध्यान रहे कि प्रॉम्प्ट में आप कम शब्दों में अपनी बात लिख सकें.
  • यहां पर स्टाइल सलेक्ट करें, मोशन स्ट्रेंथ अपने हिसाब से सेट करें और एस्पेक्ट रेशियो सलेक्ट करें और आखिर में जेनरेट पर क्लिक करें.
  • अब आप रिजल्ट देखकर हैरान हो जाएंगे. यहां आप जैसी वीडियो क्रिएट करना चाहते थे, वैसी ही वीडियो आपको मिल जाएगी.
  • इसके बेहतर और एडवांस इस्तेमाल के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है. इस प्लेटफॉर्म के अलावा और भी प्लेटफॉर्म अवेलेबल हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Free AI Video Generator

invideo AI प्लेटफॉर्म पर भी आपको डिटेल्ड प्रॉम्प्ट लिखना होगा, इसके बाद आपको बढ़िया वीडियो मिल जाएगी. इस पर आप फ्री में वीडियो जेनरेट कर सकते हैं.

Synthesia इसके अलावा आप चाहें तो इस प्लेटफॉर्म का भी सहारा ले सकते हैं. इस पर भी आपको काफी फीचर्स मिल रहे हैं. ये आपकी वीडियो क्रिएटिंग में मददगार साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ध्यान दें: यहां दी गई जानकारी प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक हैं, आप इन प्लेटफॉर्म पर साइनइन करने से पहले एक बार इनके रिव्यू जरूर चेक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…