VIDEO: देखकर हिल जाएंगे, ऐसा है ये कैच, बाज सी नजर और चीते जैसी फुर्ती से क… – भारत संपर्क

0
VIDEO: देखकर हिल जाएंगे, ऐसा है ये कैच, बाज सी नजर और चीते जैसी फुर्ती से क… – भारत संपर्क

एडन मार्करम ने पकड़ा जबरदस्त कैच (Photo: Instagram/Aiden Markram/SEC)
क्रिकेट में कैच तो बहुत देखे होंगे पर यकीन मानिए इस जैसा नहीं देखा होगा. आप कहेंगे कि भला हम ऐसे किस कैच की बात करने लगे. तो वही जिसकी स्क्रिप्ट साउथ अफ्रीका की T20 लीग में एडन मार्करम ने लिखी है. सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान ने बाज सी नजर और चीते जैसी फुर्ती का शानदार नमूना दिखाते हुए 6 जनवरी को डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले मैच में ये कैच पकड़ा. बस फिर क्या था मैदान पर लगे कैमरो में उस हैरतअंगेज लम्हें को कैप्चर कर लिया, जो कि अब पूरी दुनिया के सामने है.
एडन मार्करम का ये कैच विरोधी की कमर तोड़ने वाला रहा. उसकी बल्लेबाजी को संकट में डालने वाला साबित हुआ. क्योंकि, ये मैच में उस नाजुक मोड़ पर पकड़ा गया था, जहां पर डरबन सुपर जायंट्स के लिए और विकेट गंवाने की गुंजाइश नहीं थी. लेकिन, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान ने तो हैरतअंगेज कैच लपककर पूरा मैच ही पलट दिया.
ये भी पढ़ें

देखकर हिल जाएंगे, ऐसा है ये कैच
एडन मार्करम ने जिसका कैच लपका वो बल्लेबाज रहे जेजे स्मट्स, जी हां वही जो डरबन सुपर जायंट्स की रीढ़ थे. टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बीच का मजबूत अंग थे. लेकिन, मार्करम की बाज सी नजर और चीते जैसी फुर्ती का कुछ ऐसा तालमेल बना कि विरोधी टीम की बैटिंग के इस मजबूत अंग पलक झपकते ही काम तमाम हो गया. जेजे स्मट्स खाता भी नहीं खोल सके.

𝐈𝐬 𝐢𝐭 𝐚 𝐛𝐢𝐫𝐝, 𝐢𝐬 𝐢𝐭 𝐩𝐥𝐚𝐧𝐞.. 𝐧𝐨 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝐀𝐢𝐝𝐞𝐧. 🦸♂️#Betway #SA20 #Playoffs #SECvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/WFz4dZJvPW
— Betway SA20 (@SA20_League) February 6, 2024

कप्तान ने पलट दिया मैच!
डरबन सुपर जायंट्स के साथ मैच में ऐसा उस वक्त हुआ जब वो 158 रन के लक्ष्य के आगे ऑलरेडी 13 रन पर 2 विकेट खोकर संघर्ष कर करती दिख रही थी. ऊपर से उसी 13 रन के स्कोर पर लगे इस तीसरे बड़े झटके ने तो मैच में उसकी वापसी के दरवाजे ही बंद कर दिए. और फिर हुआ वही जो उसके बाद होना रह गया था. मैच में डरबन सुपर जायंट्स की हार हुई.

Air Markram! 🤯 🙌
An incredible catch by the @SunrisersEC skipper! 🤩#SECvDSG #WelcomeToIncredible #SA20onJioCinema #SA20onSports18 #JioCinemaSports pic.twitter.com/0BFiJ15eaL
— JioCinema (@JioCinema) February 6, 2024

सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने डरबन सुपर जायंट्स को 51 रन के बड़े अंतर से हराया. पहले खेलते हुए एडन मार्करम की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. जवाब में डरबन सुपर जायंट्स सिर्फ 109 रन ही बना सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…