इमरान खान ने जेल से ही चल दिया चुनावी दांव, मतदान से ठीक पहले सामने आई ये तस्वीर |… – भारत संपर्क

0
इमरान खान ने जेल से ही चल दिया चुनावी दांव, मतदान से ठीक पहले सामने आई ये तस्वीर |… – भारत संपर्क
इमरान खान ने जेल से ही चल दिया चुनावी दांव, मतदान से ठीक पहले सामने आई ये तस्वीर

इमरान खान.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की अदियाला जेल से एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जेल जाने के बाद इमरान खान की यह पहली तस्वीर है जो सामने आई है. इस तस्वीर में उनके साथ पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद और वकील अबुजर सलमान नियाजी भी दिखे. बता दें, जेल जाने के करीब छह महीने बाद और चुनाव से ठीक एक दिन पहले अदियाला जेल से इमरान खान की यह पहली तस्वीर सामने आई है.

इमरान ने 7 फरवरी को यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर शेयर की है. साथ ही पाकिस्तान की जनता के लिए एक मैसेज भी उन्होंने लिखा है. इमरान ने लिखा, ”मेरे पाकिस्तानियों, मुझे आपकी हक़ीक़ी आज़ादी के लिए लड़ने के लिए 24 साल की सज़ा सुनाई गई है. पाकिस्तान और मैं आपसे केवल आपके 24 घंटे समर्पित करने का आह्वान करते हैं. अधिकतम संख्या में लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. मतदान केंद्र पर तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि मतदान एजेंट को फॉर्म 45 न मिल जाए और फिर अंतिम परिणाम घोषित होने तक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर शांति से रहें.”

ये भी पढ़ें

बता दें, पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं. इन चुनावों के जरिए पाकिस्तान की जनता आगामी पांच वर्षों के लिए अपने भविष्य को तय करेगी. देश में चुनाव तब हो रहे हैं जब लोग आसमान छूती महंगाई से जूझ रहे हैं. इसके साथ ही यहां के लोग कई आर्थिक और राजनीतिक संकटों के बीच अपनी जिंदगी जीने को मजबूर है.

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे इमरान की पार्टी के उम्मीदवार

कुल 5,121 उम्मीदवार पंजीकृत 167 राजनीतिक दलों या स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में हैं. चुनाव लड़ने वाली प्रमुख पार्टियां देखें तो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) तो बिलावल भुट्टो और आसिफ अली जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) हैं. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चुनाव चिह्न को चुनाव आयोग ने फ्रीज कर दिया है. इस वजह से पीटीआई के उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, इमरान खान और उनकी पार्टी पर आम चुनाव से पहले कार्रवाई की गई है. पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी पार्टी के दूसरे कई नेताओं के नामांकन पत्र खारिज किए जाने के साथ-साथ पीटीआई के चुनाव चिन्ह क्रिकेट बैट को भी अस्वीकार किया गया. बता दें, पिछले चुनाव में इमरान खान पांच सीटों से खड़े हुए थे. और सभी पर जीत भी गए थे. पाकिस्तान के इतिहास में ये पहली बार था जब कोई नेता पांच सीटों से खड़ा हुआ और पांचों जगह जीत गया. इस बार देखना होगा कि किसके सिर सजेगा जीत का ताज.

चुनाव में कुल कितने मतदाता?

पाकिस्तान में फिलहाल 12.85 करोड़ मतदाता हैं जो देश की कुल आबादी का आधे से अधिक हैं. इसमें 6.9 करोड़ पुरुष जबकि 5.9 करोड़ महिला मतदाता हैं. पंजीकृत मतदाताओं में भी, 44 फीसदी 35 वर्ष से कम आयु के हैं. 2018 के बाद से देश में 2.25 करोड़ मतदाता बढ़ गए हैं, जिसमें 1.25 करोड़ महिलाएं हैं. 2018 के हुए आम चुनावों में 52 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क