ऋषभ पंत को पड़ी डांट, इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते-रचते कर बैठे ये गलती – भारत संपर्क

0
ऋषभ पंत को पड़ी डांट, इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचते-रचते कर बैठे ये गलती – भारत संपर्क

पंत को फटकार लगी (Photo: PTI)
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास तो रचा. मगर उस इतिहास को रचने के दौरान उनसे एक गलती भी हुई, जिसके चलते उन्हें डांट खानी पड़ी. ऋषभ पंत को डांट-फटकार ICC के को़ड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के लिए लगाई गई है. पंत को लेवल 1 के तहत दोषी पाया गया, जिसके बाद मैच रेफरी ने उन्हें फटकार कर छोड़ दिया. मतलब उन पर और कोई कार्रवाई नहीं हुई. ICC की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि पंत को आर्टिकल 2.8 के तहत दोषी पाया गया है, जो कि इंटरनेशनल मैचों में अंपायर के फैसले के खिलाफ विरोध या आपत्ति जताने से जुड़ा है. इस कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के लिए पंत के खाते में 1 डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है.
पंत से कब हुई गलती, जिसके लिए पड़ी डांट?
अब सवाल है कि पंत से वो गलती हुई कब, जिसके लिए ऋषभ पंत को डांटा-फटकारा गया. ये मामला लीड्स टेस्ट में तीसरे दिन के खेल का है. इंग्लैंड की पहली इनिंग के 61वें ओवर के दौरान अंपायर ने बॉल की शेप को जांचने और परखने के बाद उसे बदलने से मना कर दिया. इस पर पंत ने अंपायर के सामने गेंद को जमीन पर पटककर अपना विरोध जताया था, जिसके लिए उन्हें फटकार लगी है.

मैच रेफरी के सामने पंत ने मानी गलती
ICC की प्रेस रिलीज के मुताबिक ऋषभ पंत ने उस मामले में अपनी गलती मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने मान ली है, जिसके बाद उस मामले में आगे कोई सुनवाई की जरूरत नहीं रह गई. पंत के विरोध को लेकर मैच रेफरी से उनकी शिकायत ऑन फील्ड अंपायर्स पॉल राइफल और क्रिस जाफने ने की थी. उनके अलावा थर्ड अंपायर शर्फुदौला और फोर्थ अंपायर माइक बर्न्स ने भी आरोप लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट्स को फॉलो करना चाहिए ये स्मार्ट मॉर्निंग रूटीन, रहेंगे दूसरों से आगे| रूस पर नए बैन लगाने की तैयारी में अमेरिका…टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क