क्या हट जाएगा Paytm से बैन? विजय शेखर शर्मा ने की वित्त…- भारत संपर्क

0
क्या हट जाएगा Paytm से बैन? विजय शेखर शर्मा ने की वित्त…- भारत संपर्क
क्या हट जाएगा Paytm से बैन? विजय शेखर शर्मा ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा

क्या Paytm पर से आरबीआई के बैन को हटाने का रास्ता निकल आया है? संकट में घिरे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने इस आपाधापी के बीच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. इतना ही नहीं वह भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) के अधिकारियों से भी मिले हैं. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तमाम सर्विसेस पर बैन लगा दिया है. साथ ही 1 मार्च से वह नए डिपॉजिट्स भी नहीं ले पाएगा.

विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार देर शाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. वह आरबीआई के बैन से उपजे हालात के समाधान को लेकर वित्त मंत्री से मिलने पहुंचे थे. वित्त मंत्री से मुलाकात करके उन्होंने अपनी परिस्थिति को साफ किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑफिसर्स की एक टीम ने आरबीआई के अधिकारियों से भी मुलाकात की है.

कस्टमर्स माइग्रेट करने को लेकर चर्चा

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑफिसर्स और आरबीआई के अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद करोड़ों ग्राहकों के खाते को माइग्रेट कैसे किया जाए. इसका मतलब ये हुआ कि बैंक के कस्टमर्स को किसी दूसरे प्लेटफॉर्म या डिजिटल पेमेंट सर्विस पर माइग्रेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

ED ने भी मांगी है पेटीएम के बारे में रिपोर्ट

इस बीच जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और फाइनेंस इंटेलीजेंस यूनिट (FIU) ने आरबीआई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बारे में रिपोर्ट मांगी है. ईडी और एफआईयू ने आरबीआई से कहा कि जिन वजहों से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को खातों में नए डिपॉजिट या टॉप-अप करने से रोका गया है, उस पर आरबीआई अपनी रिपोर्ट उनके साथ शेयर कर दे.

एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने खबर दी है कि ईडी ने आरबीआई से उसकी लेटेस्ट रिपोर्ट शेयर करने को कहा है ताकि वह एनालिसिस कर सके कि क्या उसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जांच शुरू करने की जरूरत है.

ईडी पहले से चीन की कंपनियों के कंट्रोल वाली मोबाइल-फोन एप्लिकेशन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के हिस्से के रूप में पेटीएम और अन्य ऑनलाइन भुगतान वॉलेट की जांच कर रही है. वहीं एफआईयू ने भी यह एनालिसिस करने के लिए आरबीआई से रिपोर्ट मांगी है कि क्या पेटीएम या पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मनी लांड्रिंग रोधी कानून की धारा-13 के तहत सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया या नहीं.

Paytm दे चुका है अपनी सफाई

भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद पेटीएम का कहना है उसने कुछ भी गलत नहीं किया है. उसकी मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा तथा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ मनी लांड्रिंग या विदेशी विनिमय नियमों के उल्लंघन को लेकर जांच नहीं की जा रही है.

आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उत्पादों में डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार करने पर बैन लगा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क