Fact Check: ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ वाला वेडिंग कार्ड वायरल? लोग बोले- ‘वालेकुम प्रणाम!’

0
Fact Check: ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ वाला वेडिंग कार्ड वायरल? लोग बोले- ‘वालेकुम प्रणाम!’
Fact Check: 'गंगा-जमुनी तहजीब' वाला वेडिंग कार्ड वायरल? लोग बोले- 'वालेकुम प्रणाम!'

ये वेडिंग कार्ड फेक हैImage Credit source: Instagram/@bcbilliofficial

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड खूब छाया हुआ है, जिसने नेटिजन्स के बीच ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ और भारत की धर्मनिरपेक्षता पर एक दिलचस्प बहस छेड़ दी है. वायरल हो रहा यह वेडिंग कार्ड लड़के वालों ने छपवाया था, जो बिहार के भागलपुर में मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. कार्ड पर दूल्हे का नाम शादाब और दुल्हन का नाम शबनम लिखा है. इसे अमित कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति को भेजा गया है.

लेकिन, शादी के कार्ड में जिस चीज ने इंटरनेट यूजर्स का सबके अधिक ध्यान खींचा, वह थी बाईं ओर बनी भगवान गणेश की तस्वीर. आमतौर पर मुस्लिम शादी के कार्ड पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता, यही वजह है कि नेटिजन्स इस कार्ड को देखकर दंग रह गए हैं.

वैसे, आपको बता दें कि यह वायरल वेडिंग कार्ड फेक है. क्योंकि, फोटो में कुछ ऐसी चीजें नजर आ रही हैं, जिसे देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि यह फेक है. ये भी देखें: Viral: भूलकर भी न करें ‘पानी में हल्दी’ वाला ट्रेंड, वरना घर आएगी आफत!

गणेश जी की तस्वीर

इस वायरल वेडिंग कार्ड का सबसे पहला और बेहद चौंकाने वाला कारण है मुस्लिम शादी के कार्ड के ऊपर भगवान गणेश की तस्वीर का होना. ये भी देखें:Viral Video: मछली फ्राई करने चले थे, खुद ही फ्राई होने से बचे!

तारीख की गड़बड़ी

दूसरा, कार्ड पर निकाह की जो तारीख लिखी गई है वो है 21 जून 2025 और इस दिन को रविवार बताया गया है, जबकि उस दिन शनिवार था.

11 अंकों का मोबाइल नंबर

वहीं, कार्ड में लड़के वालों की ओर से जो मोबाइल नंबर दिया गया है, वो 11 अंकों का है, जबकि भारत में 10 अंकों के मोबाइल नंबर होते हैं.

यहां देखिए वायरल वेडिंग कार्ड

@bcbilliofficial नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुई इस तस्वीर को अब तक 10 हजार लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भर गया है. एक यूजर ने कमेंट किया, वालेकुम प्रणाम! दूसरे यूजर ने कहा, ये तो तुलसीदास खान टाइप मामला हो गया. इसके अलावा कई नेटिजन्स ने कार्ड की गलतियां पकड़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा