जिस फिल्म में खूंखार विलेन बनेंगे संजय दत्त, उसमें मंजुलिका की एंट्री! विकी कौशल… – भारत संपर्क

0
जिस फिल्म में खूंखार विलेन बनेंगे संजय दत्त, उसमें मंजुलिका की एंट्री! विकी कौशल… – भारत संपर्क
जिस फिल्म में खूंखार विलेन बनेंगे संजय दत्त, उसमें मंजुलिका की एंट्री! विकी कौशल को टक्कर दे पाएंगे Riteish?

फिल्म में किसकी एंट्री हो गई?

रितेश देशमुख ने अपने अभिनय से फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है. सपोर्टिंग रोल ही सही, पर लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. पिछले दो महीनों में वो दो बड़ी फिल्मों में दिख चुके हैं. जहां एक तरफ अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ थी, तो उससे पहले अजय देवगन के साथ ‘रेड 2’ में खूब धमाल मचाया. वो फिल्म में नेगेटिव रोल में थे और सिर्फ 5 दिनों में ही फिल्म हिट हो गई. इन फिल्मों के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. जिसमें संजय दत्त खूंखार विलेन बनेंगे. अब पिक्चर में मंजुलिका की एंट्री हो गई है.

दरअसल रितेश देशमुख अपना ड्रीम प्रोजेक्ट ला रहे हैं. जिसका नाम है-Raja Shivaji. यह पिक्चर 6 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इसमें मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम शामिल है. फिल्म में एक्टर जहां छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वो डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.

रितेश की फिल्म में आ गई मंजुलिका?

रितेश देशमुख की फिल्म को जियो स्टूडियोज वाले प्रेजेंट कर रहे हैं. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें संजय दत्त के अलावा अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान और जेनेलिया शामिल हैं. अब पिंकविला पर एक खबर छपी. इससे पता लगा कि रितेश की फिल्म में विद्या बालन अहम भूमिका निभाने वाली हैं. दरअसल जब एक्ट्रेस से राजा शिवाजी में शामिल होने के लिए कहा गया, तो उन्होंने तुरंत हां कर दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या बालन का फिल्म के लिए लुक टेस्ट भी हो चुका है. और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी. दरअसल वो पिक्चर में अहम रोल में होंगी. पिक्चर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज की जाएगी. फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में संजय दत्त मुगल किरदार निभाएंगे, जो नेगेटिव होगा. वहीं, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान भी मुगल किरदारों में दिखाई देंगे. दरअसल विद्या बालन अक्षय कुमार की भूल भुलैया में मंजुलिका बनी थीं, जिसके लिए काफी तारीफ की गई थी.

क्यों विकी से है सीधी टक्कर?

इस साल की शुरुआत में विकी कौशल की एक फिल्म आई थी- छावा. जिसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया था. उनकी फिल्म को पुणे में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. वहीं 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. देखना होगा कि रितेश उन्हें टक्कर देकर ज्यादा पैसे छाप पाते हैं या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …