विराट कोहली-रोहित शर्मा के मैच के सारे टिकट बिके, यहां तूफानी बैटिंग करते द… – भारत संपर्क

0
विराट कोहली-रोहित शर्मा के मैच के सारे टिकट बिके, यहां तूफानी बैटिंग करते द… – भारत संपर्क

विराट-रोहित के इस मैच के सारे टिकट बिके (फोटो-Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन इस बीच माहौल बन गया है उस मुकाबले का जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खेलते दिखेंगे. जी हां चौंकिए नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि चार महीने बाद होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के सिडनी वनडे के सारे टिकट बिक गए हैं. भारत अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां वो तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा, जिसमें आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा. वनडे सीरीज में विराट और रोहित खेलते नजर आएंगे क्योंकि दोनों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है और 2027 वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर ये सीरीज दोनों के लिए अहम है.
विराट-रोहित का जलवा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी कि अक्टूबर नवंबर में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ने एक बयान में कहा, ‘सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) वनडे और मनुका ओवल (कैनबरा) टी20आई के टिकट मैच से चार महीने पहले ही खत्म हो गए, जो कि इन मैचों की भारी मांग को दर्शाता है. वहीं, एमसीजी टी20आई और गाबा टी20आई भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं.’

सीए ने बताया, ‘एशेज के लिए रिकॉर्ड टिकट बिक्री के बाद, व्हाइट-बॉल मैचों की भी भारी मांग है, जिसमें टिकटों की बिक्री के केवल दो हफ्ते बाद आठ मैचों के लिए 90,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.’ सीए ने बताया कि अब तक बिके टिकटों में से 16 प्रतिशत से अधिक टिकट भारतीय फैंस के क्लबों ने खरीदे हैं. भारत आर्मी सबसे सक्रिय फैंन क्लबों में से एक रही है, जिसने 2,400 से ज्यादा खरीदे हैं. फैंस इंडिया ने भी जबरदस्त जोश दिखाया और 1,400 से ज्यादा टिकट खरीदे.’
विराट-रोहित की फेयरवेल सीरीज
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का माहौल उस बयान से भी बनाया था जिसमें उन्होंने रोहित-विराट कोहली को सम्मानित करने की बात कही थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि ये ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित और विराट का आखिरी दौरा हो सकता है इसलिए ये सीरीज दोनों के लिए स्पेशल बनाने की मांग की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क