पेटीएम के बाद भारत पे को झटका, क्या बंद हो जाएगा अशनीर…- भारत संपर्क

0
पेटीएम के बाद भारत पे को झटका, क्या बंद हो जाएगा अशनीर…- भारत संपर्क

ऑनलाइन पेमेंट और बैंकिंग ऐप पेटीएम का विवाद अभी चल ही रहा था कि अब भारत-पे को भी नया नोटिस मिल गया है. ऑनलाइन UPI पेमेंट ऐप और फिनटेक कंपनी भारतपे को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने नया नोटिस जारी है. ऐसे में UPI इस्तेमाल करने वाले लोगों के बीच UPI इस्तेमाल करने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सरकार के एक के बाद एक एक्शन से लोगों के मन में शक है कि UPI बंद तो नहीं हो जाएगा? तो आइए ऐसे में आपको बताते हैं सरकार ने ये नोटिस क्यों भेजा है…

क्यों मिला नोटिस?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोटिस में सरकार ने कंपनी से इसके संस्थापक रहे अशनीर ग्रोवर के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है. कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री ने कंपनी से उन सबूतों के बारे में जानकारी मांगी है, जो कंपनी ने अशनीर ग्रोवर के खिलाफ दर्ज कराए आपराधिक मामले में अदालत में जमा किए हैं. बता दें कि यह मामला करीब दो साल से चल रहा है.

ये भी पढ़ें

BharatPe का क्या कहना है?

इसे लेकर फिनटेक कंपनी भारतपे ने एक बयान जारी किया है. कंपनी का कहना है कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) ने लेटर भेजा है जिसमें कुछ अतिरिक्त जानकारियां मांगी गई है. मांगी गई ये जानकारियां चल रही जांच का एक हिस्सा है जो इंटर्नल गवर्नेंस रिव्यू के बाद शुरू हुई थी और जिसे कंपनी ने अपने ऑडिटेड रिजल्ट में सामने लाया था. कंपनी का कहना है कि वह अथॉरिटी के हरसंभव सहयोग कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

2022 की शुरुआत से ही चल रहा विवाद चार साल पुरानी कंपनी भारत पे वर्ष 2022 की शुरुआत में ही विवादों में घिर गई थी. उस समय इसके फाउंडर पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने नायका आईपीओ में अलॉटमेंट नहीं मिलने पर अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया और कोटक ग्रुप के एक एंप्लॉयी को धमकी भी दी. इस विवाद के बाद अश्नीर ग्रोवर ने भारतपे के मैनेजिंग फाउंडर (MD) के पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन कंपनी ने उनकी अगुवाई में जो भी फाइनेंशियल प्रैक्टिसेज हुए थे, उसका फोरेंसिक ऑडिट शुरू कर दिया.

बाद में कंपनी ने अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ एक सिविल केस किया. इसमें फर्जी बिलों के जाल और व्यक्तिगत उपयोग के लिए कंपनी के फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया. फर्जी लेन-देन और फेक वेंडर्स के आरोपों के अलावा कंपनी ने अपने मुकदमे में आरोप लगाया कि अश्नीर ग्रोवर ने भारतपे की टेक्निक या कांसेप्ट में कुछ भी योगदान नहीं दिया. इसमें कहा गया है कि कंपनी के साथ अश्नीर ग्रोवर का जुड़ाव 2018 में शुरू हुआ और उस समय उन्होंने 31,920 रुपए का ‘मामूली’ निवेश किया, जिसके लिए उन्हें 3,192 शेयर मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*एकलव्य आवासीय विद्यालय सरईटोला पत्थलगांव के 22 बच्चे पूरी तरह से ठीक..*- भारत संपर्क| ननकी राम कंवर के करीबी भाजपा नेता से जिला प्रशासन ने कराया…- भारत संपर्क| ‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क| कवर्धा कांड पर खरसिया बंद सफल: उमेश पटेल के आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर … – भारत संपर्क न्यूज़ …| itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड… – भारत संपर्क