बीच सडक़ पर भिड़े गोह और स्वान, संघर्ष का लोगों ने मोबाइल में…- भारत संपर्क

0

बीच सडक़ पर भिड़े गोह और स्वान, संघर्ष का लोगों ने मोबाइल में बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

कोरबा। बुधवार की शाम करीब 4 बजे सीएसईबी कॉलोनी क्षेत्र में गोह और एक कुत्ते के बीच जबरदस्त युद्ध हुआ जहां दोनों एक दूसरे से बचाव करते नजर आए। कुत्ता भौंकता रहा और गोह अपनी सुरक्षा के लिए पूछ से हमला करता रहा। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दृश्य बेहद खतरनाक और रोमांचक था। गोह और कुत्ता आपस में भिड़ गए और करीब कुछ मिनटों तक संघर्ष चलता रहा। इस दौरान लोग दूरी बनाकर तमाशा देखते रहे और कई लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोह अपनी सुरक्षा में सतर्क दिखाई दे रहा है, जबकि कुत्ता उस पर बार-बार हमला करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि कुछ ही देर बाद दोनों जानवर एक-दूसरे से अलग हो गए और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं बारिश के मौसम में अधिक देखी जाती हैं जब वन्य जीव रिहायशी इलाकों की तरफ चले आते हैं। लोगों से अपील की गई है कि ऐसे खतरनाक जीवों को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें। वही स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर इस तरह की दृश्य सामने आते रहते हैं, लेकिन इस सांप का कुत्ते के साथ युद्ध होना बहुत कम देखने को मिलता है और यह नजारा देख लोगों के भीड़ काफी संख्या में एकत्रित रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…| बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क| Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क