Jasprit Bumrah Test Rankings: जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, क्रि… – भारत संपर्क

0
Jasprit Bumrah Test Rankings: जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, क्रि… – भारत संपर्क

बुमराह बने नंबर 1 (फोटो-पीटीआई)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आखिरकार वो मिल ही गया जिसके वो असल हकदार हैं. जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 खिलाड़ियों को पछाड़कर नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रैंकिंग में नंबर 4 पर थे. लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने 15 विकेट चटकाते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया. बता दें नंबर 1 बनने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में नंबर 1 बनना अपने आप में ही बड़ी बात है. वो क्रिकेट इतिहास के इकलौते गेंदबाज हैं जो हर फॉर्मेट में नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हो चुके हैं. बुमराह वनडे और टी20 में नंबर 1 बन चुके थे और अब टेस्ट में भी उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. यही नहीं बुमराह नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

India pacer tops the bowling charts in ICC Mens Test Player Rankings for the first time 🤩
— ICC (@ICC) February 7, 2024

3 खिलाड़ियों को पछाड़ा
जसप्रीत बुमराह ने अपनी ही टीम के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की बादशाहत को खत्म किया. अश्विन लंबे समय से नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए थे. अब अश्विन तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं. कागिसो रबाडा दूसरे और पैट कमिंस चौथे स्थान पर हैं.

Jasprit Bumrah becomes the FIRST ever bowler to be ranked No.1 in all formats – Tests, ODIs and T20Is. pic.twitter.com/1e9IOcGAZY
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 7, 2024

बुमराह का कमाल
भारतीय पिचों पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहता है लेकिन बुमराह ने सभी को हैरान करते हुए हैदराबाद और विशाखापट्टनम में कहर ढा दिया. ये खिलाड़ी महज 4 पारियों में 15 विकेट लेने में कामयाब रहा. विशाखापट्टनम टेस्ट में तो बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए. इस अविश्वसनीय गेंदबाजी के दम पर उन्होंने दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच हासिल किया.
बुमराह का टेस्ट करियर
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर अबतक कमाल का रहा है. ये खिलाड़ी सिर्फ 34 मैचों में 155 विकेट चटका चुका है. उनकी गेंदबाजी औसत सिर्फ 20.19 है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका हर जगह टेस्ट में कमाल प्रदर्शन किया है लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय पिचों पर भी इस खिलाड़ी ने सिर्फ 6 मैच में 29 विकेट हासिल कर लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…