पूर्व राज्य सभा सांसद और साहित्यकार श्रीकांत वर्मा की पत्नी…- भारत संपर्क

0
पूर्व राज्य सभा सांसद और साहित्यकार श्रीकांत वर्मा की पत्नी…- भारत संपर्क

पूर्व राज्यसभा सांसद वीणा वर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त की है, उनके अलावा ज़िला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व सांसद श्रीमती वीणा वर्मा के असमायिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी । शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि श्रीमती वीणा वर्मा सहज ,सरल और मिलनसार थी ,उन्होंने राज्य सभा सांसद के रूप में अपने पति श्रीकांत वर्मा जी के कदमो में चलकर बिलासपुर के विकास को गति प्रदान की। बिलासपुर को कस्बाई परिवेश से निकाल कर महानगर स्वरूप देने में उनकी महती भूमिका रही है ,क्योकि बिलासपुर के विकास और विस्तार के लिए उन्होंने अपने मद की अधिकांश राशि को दी ,
श्रीमती वर्मा दिल्ली में निवासरत रहते भी बिलासपुर से जुड़ी रहीं ,प्रति वर्ष श्रीकांत वर्मा जी की जयंती-पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों से ऑनलाइन चर्चा कर बिलासपुर के कुशल क्षेम पूछती थी ।
उनका असमय निधन कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति है ,इस शून्यता को नही भरा जा सकता , ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे।
विजय पांडेय,विजय केशरवानी, अर्जुन तिवारी,नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा,राजेश पांडेय, ऋषि पांडेय,सीमा घृटेश, पिंकी बतरा,जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी,शिवा मिश्रा ,गंगाराम लास्कर,कृष्ण कुमार यादव,अनिल पांडेय, दिनेश सूर्यवंशी,मनोज सिंह,राजेश ताम्रकार, कमलगुप्ता, बबलू मगर,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क| Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क| वाह यूपी पुलिस! महिलाओं का गला पकड़ा, लाठियों से पीटा; सड़क पर दिखाई बर्बरत… – भारत संपर्क| साली को जीजा से प्यार, पति को छोड़ रहने लगी साथ; बहन बोली- मुझे कोई दिक्कत…| IPL Trading Window: संजू सैमसन को लपकने के लिए कूदी KKR, राजस्थान को बताए 2… – भारत संपर्क