आधे दिन में ही एनर्जी हो जाती है डाउन, ये नेचुरल ड्रिंक्स नस-नस में भर देंगी…

0
आधे दिन में ही एनर्जी हो जाती है डाउन, ये नेचुरल ड्रिंक्स नस-नस में भर देंगी…

सत्तू में फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है. ये पेट को ठंडक देता है और शरीर को दिनभर एक्टिव बनाए रखता है. 2 चम्मच सत्तू लें, उसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं. अब उसमें नींबू का रस, काला नमक, थोड़ा भुना जीरा और ठंडा पानी मिलाएं. अच्छे से मिक्स करें और बर्फ डालकर पिएं. ये ड्रिंक खासतौर पर दोपहर के वक्त शरीर को रीफ्रेश करने में मदद करती है. (Getty)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘अजय देवगन जैसा शैतान कोई नहीं है…’ एक्टर की हरकतों से परेशान हो गई थीं ये… – भारत संपर्क| न हारा कोई मैच, खत्म किया 17 साल का इंतजार, 29 जून को रोहित शर्मा की टीम इं… – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन हुआ जीवन कमलेश ठाकुर हुआ आत्म निर्भर – भारत संपर्क न्यूज़ …| AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS की कितनी सीटें, कितने नंबरों पर मिलेगा…| दार्जिलिंग का अलाद्दीन मुरादाबाद से गिरफ्तार, नाबालिग के साथ हुआ था फरार – भारत संपर्क