मरीज ठीक करने के दौरान डॉक्टर का हो गया इलाज, महिला के सामने कही ऐसी बात अब जाना…

0
मरीज ठीक करने के दौरान डॉक्टर का हो गया इलाज, महिला के सामने कही ऐसी बात अब जाना…
मरीज ठीक करने के दौरान डॉक्टर का हो गया इलाज, महिला के सामने कही ऐसी बात अब जाना पड़ेगा 5 साल के लिए जेल

डॉक्टर ने कही ऐसी बात हो गई जेल

कहते हैं कि अपनी राय लोगों को अपने तक ही सीमित रखनी चाहिए क्योंकि जरूरी नहीं कि जो राय आपकी वहीं सामने वाली की भी हो! हालांकि कई बार लोग इस चीज को समझते नहीं है और एक ऐसी गलती कर बैठते हैं. जिसका खामियाजा हम लोगों को काफी लंबा भुगतना पड़ता है. कुछ इसी तरह का एक किस्सा इन दिनों रूस से सामने आया है. जहां एक डॉक्टर को इसलिए जेल हो गई क्योंकि उसके मरीज ने उसके साथ खेल कर दिया और जब ये किस्सा लोगों के सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला अपने बच्चे को सर्दी-खांसी की दवा दिलवाने के लिए डॉक्टर के पास गई थी, लेकिन इस दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे 5 साल की जेल हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मास्को की है. 68 साल की बाल रोग विशेषज्ञ नादेज्दा बुइआनोवा को एक मां के कहने पर 5 साल की जेल हो गई. इस डॉक्टर पर आरोप है कि एक प्राइवेट कंसल्टेशन के दौरान यूक्रेन युद्ध और रूसी सेना को लेकर गलत बातें कही थीं. जिस कारण उन्हें ये सजा मिली.

कैसे हुआ ये सब?

महिला का दावा है कि डॉक्टर ने उसके बेटे से बातचीत में कहा कि उसके पिता का यूक्रेन के हमले में मारा जाना एकदम सही है. इसको लेकर बाद में महिला ने एक वीडियो बना लिया, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद बंदे ने इस केस को जांच एजेंसी के प्रमुख ने अपने हाथों में ले लिया और इसके बाद जो कुछ हुआ उसे सबने देखा. अपनी सजा को लेकर डॉक्टर बुइआनोवा ने कहा, मैंने युद्ध पर कोई टिप्पणी नहीं कि है, मुझे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि मैं यूक्रेनी मूल का हूं.

हैरानी की बात तो ये है कि ये सारा मामला एक 7 साल के बच्चे और उसकी मां की गवाही पर टिका रहा. इस केस को लेकर मानवाधिकार संगठन मेमोरियल ने उन्हें राजनीतिक कैदी घोषित किया है. मीडिया में आई खबरों की माने तो रूस में ऐसे 800 से ज्यादा लोग हैं, जिनको इस युद्ध के खिलाफ बोलने पर जेल भेजा चुका है. इसके अलावा कुछ को तो सिर्फ 40 पाउंड के डोनेशन के लिए 12-13 साल की जेल मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता : बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सऊदी अरब में जो करता था पाकिस्तान, मलेशिया में वही कर रहे थे बांग्लादेशी… 36… – भारत संपर्क| डिफेंस म्यूचुअल फंडों ने किया कमाल, 6 महीने में दिया 30%से…- भारत संपर्क| ‘अजय देवगन जैसा शैतान कोई नहीं है…’ एक्टर की हरकतों से परेशान हो गई थीं ये… – भारत संपर्क| न हारा कोई मैच, खत्म किया 17 साल का इंतजार, 29 जून को रोहित शर्मा की टीम इं… – भारत संपर्क