सरपंच सचिव ने डकारी नाला निर्माण की राशि, होगी वसूली, जिल्गा…- भारत संपर्क

0

सरपंच सचिव ने डकारी नाला निर्माण की राशि, होगी वसूली, जिल्गा नाला में 10 लाख की लागत से पुलिया निर्माण की मिली थी स्वीकृति, पहली किश्त 4 लाख को डकारा

कोरबा। शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए भारी भरकम राशि जारी की जा रही है। जिले में सरपंच सचिव की जुगलबंदी से शासकीय राशि को डकारा जा रहा है। कई मामलों में सरपंच सचिव से रिकवरी भी की जा रही है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जिसमें सरपंच सचिव ने नाला में पुलिया निर्माण की पहली किश्त 4 लाख रुपए बिना काम कराए आहरण कर लिए। अब सरपंच सचिव से इस रकम की रिकवरी की तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में जनपद पंचायत कोरबा सीईओ ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा को वसूली के लिए प्रकरण प्रेषित किया है।जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत जिल्गा के जुनवानी नाला में पुलिया निर्माण कार्य की कलेक्टर जिला खनिज संस्थान’ न्यास कोरबा के आदेश दिनांक 14/09/2018 के तहत् प्रशासकीय स्वीकृति रूपये 10लाख (दस लाख रुपए) की जारी की गई थी। जिसमें 4 लाख (चार लाख रूपये ) की प्रथम किश्त जारी की गई थी। जिसके अनुक्रम में कार्यालयीन पत्र कमांक 1358 दिनॉक 22.09.2018 सरपंच / सचिव ग्राम पंचायत जिल्गा को कार्य करने आदेश जारी किया गया था। सचिव ग्राम पंचायत जिल्गा की मांग के आधार पर प्रथम किश्त की राशि 4 लाख ग्राम पंचायत जिल्गा को जारी किया गया था। ले-आउट 30.09.2018 को दिया गया था, सरपंच/सचिव द्वारा कार्य को प्रारंभ नहीं किये जाने के फलस्वरूप 02.03.2020, 03.04.2021 एवं पत्र क्रमांक 359 दिनोंक 27. 05.2021 के तहत् स्मरण कराया गया, किन्तु कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। जिसे लेकर तत्कालीन सरपंच अंगोबाई और सचिव मोतीराम निषाद से पंचायती राज अधिनियम 2- 2 लाख वसूली के लिए प्रकरण एसडीएम को प्रेषित किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क