डक्ट या डक्टलेस चिमनी? दोनों में क्या है फर्क, किचन के लिए क्या होगा बेहतर – भारत संपर्क

0
डक्ट या डक्टलेस चिमनी? दोनों में क्या है फर्क, किचन के लिए क्या होगा बेहतर – भारत संपर्क

आजकल के मॉडर्न किचन में चिमनी एक जरूरी अप्लायंस बनती जा रही है. ये धुएं, तेल की भाप और महक को कम कर किचन को साफ-सुथरा रखती है. लेकिन जब चिमनी खरीदने की बारी आती है, तो दो ऑप्शन सामने आते हैं तो Duct चिमनी और Ductless चिमनी सामने आती है.

तो सवाल आता है कि इन दोनों में क्या अंतर है और आपके किचन के लिए कौन सी बेहतर है? यहां हम आपको आसान शब्दों में बताएंगे कि इन दोनों में क्या अंतर हैं.

डक्ट चिमनी क्या होती है?

डक्ट चिमनी में एक पाइप लगी होती है जो धुएं, तेल और गंध को बाहर निकाल देती है. इस पाइप को छत या दीवार से जोड़ना होता है. धुआं और बदबू पूरी तरह बाहर निकल जाती है. बेहतर वेंटिलेशन मिलता है. मोटर पर कम लोड पड़ता है, जिससे मोटर ज्यादा टिकाऊ होती है.

लेकिन इसके नुकसान भी हैं इंस्टॉलेशन थोड़ा मुश्किल और महंगा होता है. पाइप फिटिंग के लिए दीवार में छेद करना पड़ता है. डिजाइन ऑप्शन लिमिटेड होते हैं.

डक्टलेस चिमनी क्या होती है?

डक्टलेस चिमनी में कोई पाइप नहीं होती. ये धुएं और तेल की गंध को फिल्टर के जरिए अंदर ही साफ करके हवा वापस किचन में छोड़ती है. इसके फायदों पर नजर डालें तो इंस्टॉलेशन आसान है, किसी पाइप की जरूरत नहीं होती है. दिखने में स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट होती है.

नुकसान हवा पूरी तरह बाहर नहीं निकलती, सिर्फ फिल्टर होकर लौटती है. बार-बार फिल्टर को साफ या बदलना पड़ता है. ज्यादा ऑयली कुकिंग हो तो परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.

आपके किचन के लिए कौन सी बेहतर है?

ये पूरी तरह आपकी जरूरत और किचन की बनावट पर डिपेंड करता है. डक्ट चिमनी ले रहे हैं तो ये जरूर चेक करें कि आपका किचन बाहर की दीवार से जुड़ा है. आप ज्यादा ऑयली खाना बनाते हैं तो आपको ज्यादा पावरफुल एक्सहॉस्ट चाहिए होगा.

डक्टलेस चिमनी ले रहे हैं तो आप फ्लैट में रहते हैं जहां बाहर पाइप लगाना मुश्किल है. कुकिंग कम या नॉर्मल होती है. इसकी इंस्टॉलेशन में कम झंझट होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में कलेक्टर ने नापतौल विभाग के सहायक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री घोषणा के 1.71 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की राशि को मिली…- भारत संपर्क| Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राष्ट्रपति सम्मान से…- भारत संपर्क| Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क