Viral Video: दुल्हन के पास पहुंचने से पहले दूल्हे को लेकर उड़न छू हुई घोड़ी, बस कारण…


दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी Image Credit source: Instagram
शादी में ब्याह में सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं दूल्हा और दुल्हन और इनके इस दिन को खास बनाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें करते हैं. इसके लिए धराती और बाराती कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. जिससे शादी वाले दिन कोई गलती ना हो जाए. हालांकि सबकुछ ठीक रहने के बावजूद कुछ ना कुछ ऐसा हो ही जाता है, जिसकी उम्मीद कभी किसी को नहीं होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां घोड़ी के ऊपर बैठते ही दूल्हे के साथ खेल हो जाता है.
अक्सर आपने शादी में देखा होगा कि दूल्हा मस्त तैयार होकर दुल्हन के घर पहुंचता है. इस दिन को राजा की तरह दिखने के लिए वो घोड़ी को चुनता है और उसकी सवारी करता हुआ दुल्हन के घर पहुंचता है. अब ऐसे में सोचिए कि अगर दूल्हे को बीच रास्ते से ही कोई लेकर भाग जाए तो ये कल्पना नहीं बल्कि इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जहां दूल्हे को उसकी घोड़ी ही लेकर फरार हो जाती है और ये नजारा जब लोगों के सामने आता है तो हर कोई हैरान रह जाता है.
यहां देखिए वीडियो
Dulha Dulhan Ko Le Jata Usse Pahle Ghoda Dulha ko Lekar Bhag Gya😂😂 pic.twitter.com/mZEOr4iOVE
— Guru Ji (@Guruji___) June 25, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हा मस्त घोड़ी के ऊपर बैठा हुआ है और चारों लोग खुशी से नाचते हुए नजर आ रहा है. इस सवारी को खास बनाने के लिए डीजे का भी इंतजाम किया गया है और सब ढोल-नगाड़े पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान पटाखे के आवाज से एक ट्विस्ट आता है और घोड़ी दूल्हे को लेकर बड़ी तेजी में फरार हो जाती है. इस घटना को देखकर लोग समझ ही नहीं आता है कि हुआ क्या है. बाराती, फोटोग्राफर और रिश्तेदार बस देखते ही रह जाते हैं. जबकि घोड़ी दूल्हे को ट्रेन की रफ्तार में भगाकर ले जाती है.
इस वीडियो को एक्स पर @Guruji___ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोगों ने देखा है और इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसलिए कहा जाता है कि घोड़ी के सामने ज्यादा पटाखे नहीं चलाने चाहिए. वहीं दूसरे ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अब इस बंदे की शादी नहीं हो पाएगी. एक अन्य ने लिखा कि जरा पता करो सही सलामत बचा की लुक गया