Video: हरदा धमाके में माता पिता खत्म, घर के उड़े परखच्चे… बिलखते बच्चों क… – भारत संपर्क

0
Video: हरदा धमाके में माता पिता खत्म, घर के उड़े परखच्चे… बिलखते बच्चों क… – भारत संपर्क

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट
मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री धमाके को करीब 24 घंटे का समय बीत चुका है. फायर ब्रिगेड की टीम अब भी आग बुझाने का काम कर रही है. फैक्ट्री से मलबा हटाया जा रहा है. हादसे में 11 लोगों की जान जा चुकी है. करीब 200 लोग घायल हैं. अभी बचाव व राहत कार्य जारी है. पता लगाया जा रहा है कि मलबे में कोई और बॉडी नीचे दबी तो नहीं है. इस भीषण हादसे में फैक्ट्री के साथ ही एक घर के परखच्चे उड़ गए. दो बच्चों ने अपने परिजनों को खो दिया है. हादसे के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे में पीड़ित परिवार ने अपने माता-पिता को खो दिया है. पीड़ित लड़की का नाम नेहा चंदेल है. परिवार में एक छोटी बहन और छोटा भाई है. नेहा का घर पटाखा फैक्ट्री के पास था. फैक्ट्री में हुए धमाके में नेहा के माता -पिता की मौत हो गई. फैक्ट्री में जब धमाका हुआ तो नेहा कोचिंग गई हुई थी. उसने वापस आकर देखा तो उसका घर गिरा हुआ था.
इन रोते-बिलखते बच्चों का क्या होगा?
माता-पिता के खोने के साथ ही उसका सब कुछ बर्बाद हो गया. अभी प्रशासन की ओर से इन पीड़ित बच्चों को लेकर कुछ खास ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब हादसे में माता-पिता को खोने के बाद अब इन रोते- बिलखते बच्चों का क्या होगा?
ये भी पढ़ें

हादसे पर खड़े हुए 4 बड़े सवाल
हरदा पटाखा फैक्ट्री पर लगी भीषण आग पर 4 बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे पहला सवाल ये है कि इस फैक्ट्री को रिहायशी इलाके में चलाने की अनुमति किसने दी? दूसरा सवाल ये है कि दिवाली पर अनियमितता मिलने के कारण फैक्ट्री को सील किया गया था. किस अधिकारी ने बाद में फैक्ट्री को खोलने की अनुमति दी है? तीसरा सवाल ये है कि नियमों के मुताबिक अनुमति एक मंजिला इमारत की थी, मगर यहां दो मंजिल इमारत थी.
ये भी पढ़ें: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: मुख्य आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, दोनों भाग रहे थे दिल्ली
कहां से आया क्षमता से अधिक बारूद?
हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद अब चौथा सवाल ये है कि क्षमता से अधिक बारूद यहां पर था. आखिर प्रशासन ने ये अनदेखी क्यों की है? इन चार बड़े सवालों के बीच आज मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हरदा पहुंचेंगे. उम्मीद है दोषी अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क| मेरठ: फंदे से लटका था युवक, कांस्टेबल ने बचा ली जान; CPR देकर हॉस्पिटल पहुं… – भारत संपर्क