ग्रामीण पर चाकू से जानलेवा हमला- भारत संपर्क
ग्रामीण पर चाकू से जानलेवा हमला
कोरबा। श्यांग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण पर चाकू से हमला का मामला सामने आया है। घटना में ग्रामीण घायल हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। ग्राम गुरमा दोलाराम मंझवार रहता है। आरोपी गांव में रहने वाला राजकुमार अगरिया है। इसकी रिपोर्ट घायल की पत्नी जानकी मंझवार ने थाने में दर्ज कराई है। बताया कि आरोपी राजकुमार ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सब्जी काटने वाले चाकू से दोलाराम के सिर पर हमला कर दिया। सिर से खून बहने लगा। परिजनों ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच के बाद घटना का सही कारण सामने आएगा।