शासकीय महाविद्यालयों में दाखिले के लिए विद्यार्थी दिखा रहे…- भारत संपर्क

0

शासकीय महाविद्यालयों में दाखिले के लिए विद्यार्थी दिखा रहे रुचि, सबसे ज्यादा बायो और कॉमर्स संकाय में दाखिले की होड़

कोरबा। कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो गई है। 12वीं पास छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। अब तक की स्थिति में प्रवेश की प्रारंभिक प्रक्रिया में भाग लेने वाले अधिकतर छात्र-छात्राओं की पसंद जिले के गवर्नमेंट कॉलेज बने हुए हैं। गवर्नमेंट कॉलेजों में सबसे ज्यादा प्रवेश के लिए आवेदन मिले हैं। तीन बड़े प्राइवेट कॉलेजों की स्थिति कुछ खास नहीं है। आवंटित सीटों की तुलना में 50 प्रतिशत आवेदन भी नहीं मिले हैं। जिन गवर्नमेंट कॉलेजों में सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं, उनमें जिले का लीड पीजी कॉलेज सबसे आगे है। यहां विभिन्न संकायों में यूजी की 905 सीटों के लिए 950 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। दूसरे स्थान पर गवर्नमेंट मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज है। यहां 500 सीटों की तुलना में 529, कटघोरा की 580 सीटों के मुकाबले 391 और हरदीबाजार कॉलेज की 545 सीटों के लिए 200 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। हालांकि कुछ संकायों में सीटों से ज्यादा आवेदन मिले हैं, तो कुछ में कम। जिले के 15 गवर्नमेंट कॉलेजों में यूजी की 5860 और प्राइवेट के 10 कॉलेजों में 2830 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश दिया जाना है। गवर्नमेंट कॉलेजों में अब तक 2830 आवेदन मिल चुके हैं। यूजी प्रथम सेमेस्टर के जिन छात्रों ने ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया पूरी की है, उनमें सबसे ज्यादा छात्र बायो और कॉमर्स संकाय में हैं। पीजी कॉलेज में बायो की 200 सीटों पर 248, कॉमर्स की 220 सीटों पर 305, मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज में बायो की 60 सीटों पर 183 और कॉमर्स की 160 सीटों पर 158 छात्रों ने पंजीयन कराए हैं। मुकुटधर कटघोरा कॉलेज में बायो की 160 सीटों पर 111, कॉमर्स की 120 सीटों पर 96, भैसमा में बायो की 80 सीटों पर 48 और कॉमर्स की 60 सीटों पर 18, हरदीबाजार कॉलेज में बायो की 170 सीटों पर 52 और कॉमर्स की 95 सीटों पर 49 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोल्ड ड्रिंक पीते ही बंद हुईं युवक की आंखें, फिर किन्नरों ने युवक के साथ की… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बवाल, चुनाव आयोग से मिलेगा TMC डेलिगेशन| जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी – भारत संपर्क| मानसून में सही तरीके से नहीं हो पाती है वैक्सिंग, तो अपनाएं ये टिप्स| RUHS PG Admission 2025 Registration: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…