अमेरिका-इजराइल नहीं, ये सुपरपावर देश करेगा खामेनेई का तख्तापलट? रजा पहेलवी कर रहे… – भारत संपर्क

0
अमेरिका-इजराइल नहीं, ये सुपरपावर देश करेगा खामेनेई का तख्तापलट? रजा पहेलवी कर रहे… – भारत संपर्क
अमेरिका-इजराइल नहीं, ये सुपरपावर देश करेगा खामेनेई का तख्तापलट? रजा पहेलवी कर रहे ताबड़तोड़ मीटिंग

ईरान के पूर्व क्राउन प्रिंस रजा पहेलवी.

ईरान की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार उसके दुश्मन अमेरिका और इजराइल नहीं बल्कि वो सुपरपावर देश है, जहां ईरान के निर्वासित पूर्व प्रिंस रजा पहेलवी ताबड़तोड़मीटिंग कर रहे हैं. यह देश है ब्रिटेन, दरअसल रजा पहलवी इन दिनों लंदन में हैं और ब्रिटिश राजनेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने ब्रिटिश सांसदों से मुलाकात की और कहा कि वह ईरान की जनता के लिए लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष शासन की मांग के लिए समर्थन जुटाने आए हैं.

ब्रिटिश मीडिया आउटलेट मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को रजा पहेलवी ने ब्रिटिश संसद में सांसदों को ईरान की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने ईरान में शासन परिवर्तन की योजना के बारे में जानकारी दी. इससे पहले भी वह कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि ईरान में सत्ता परिवर्तन का यही सही वक्त है. ईरान इस समय सबसे ज्यादा कमजोर है.

क्या है रजा पहेलवी की योजना

रिपोर्ट में बताया गया है कि रजा पहलवी ब्रिटिश सांसदों को ईरान में वर्तमान शासन की स्थिति के बारे में बता रहे हैं, इसके अलावा वह इस्लामिक कंट्री में स्थिर, धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में संक्रमण के लिए अपनी रणनीति भी साझा कर रहे हैं. खास बात ये है कि इस तरह की बैठकें लगातार हो रही हैं. एक और बैठक का आयोजन लेबर पार्टी के सांसद ल्यूक ऐकहर्स्ट और कंजरवेटिव सांसद अफ्रा ब्रैंडरेथ ने मिलकर किया है.

रजा पहलवी ने क्या कहा?

ब्रिटेन में रजा पहलवी ने सांसदों को ईरान के हालात में जानकारी देने के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा है कि ईरान का शासन ब्रिटेन की मौत का आह्वान करता है. यह न केवल ईरानी लोगों के लिए बल्कि ब्रिटिश लोगों के लिए भी खतरा है. मैं लंदन में हूँ, राजनीतिक नेताओं से मिल रहा हूं ताकि उनसे आग्रह कर सकूं कि वे धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक ईरान के लिए ईरानी लोगों की लड़ाई का समर्थन करें. यह हम दोनों के हित में है.

पहले भी ईरान के शासन को उखाड़ फेंकने की वकालत कर चुके हैं रजा

रजा पहलवी लगातार ईरान की इस्लामिक सत्ता को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते रहे हैं. पिछले दिनों ही इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ये खामेनेई को सत्ता से हटाने का सही वक्त है. इसके लिए किसी सेना की जरूरत नहीं है, ईरान की जनता ही इसके लिए सेना है. उन्होंने याद दिलाया था कि ईरान में इस्लामिक क्रांति से पहले के हालात क्या थे और आज ईरान कितना पीछे जा चुका है. उन्होंने कहा था कि वह ईरान की सत्ता पर काबिज होकर वहां एक लोकतांत्रिक शासन देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क| परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क| वोट चोरी Vs माफी-हलफनामा… बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और चुनाव आयोग…