भारत-US संबंध बेहद खास’, अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर – भारत संपर्क


एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से की मुलाकात.
देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की, जिसके दौरान उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की. रुबियो के निमंत्रण पर एस जयशंकर 30 जून से 2 जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से मिलकर खुशी हुई.
जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने व्यापार, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और गतिशीलता सहित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय साझेदारी और क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर साझा नजरिए पर चर्चा की.
अमेरिकी रक्षा सचिव से भी मुलाकात
जयशंकर ने अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की, जिसके दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. उन्होंने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा कि आज वाशिंगटन डीसी में रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से मिलकर बहुत अच्छा लगा. भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने, हितों, क्षमताओं और जिम्मेदारियों पर एक उपयोगी बातचीत हुई.
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
बता दें कि इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखानी चाहिए. भारत पहलगाम हमले के बाद से ही पूरी दुनिया से आतंकवाद के एकजुट होने की अपील कर रहा है और भारत क्वाड में उनकी अहम मुद्दा बनाने के लिए तैयार है. जयशंकर की अमेरिका में यह टिप्पणी ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के हाल ही में संपन्न वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम के बाद आई है.
बिना दंड के काम करने की इजाजत नहीं
इससे पहले दिन में जयशंकर ने कहा था कि आतंकवादियों को बिना किसी दंड के काम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद विरोधी कोशिशों का जिक्र करते हुए कहा कि यह विचार कि वे सीमा के उस तरफ हैं और इसलिए, प्रतिशोध को रोकता है, मुझे लगता है, यह एक ऐसा प्रस्ताव है जिसे चुनौती देने की जरूरत है और हमने यही किया.