बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद, मोबाइल में…- भारत संपर्क
बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद, मोबाइल में तोडफ़ोड़ कर युवक युवती की पिटाई
कोरबा। पाम मॉल में बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। लडक़ों के एक समूह ने पार्टी में शामिल युवक युवती की पिटाई कर दी। लडक़ी का फोन तोड़ दिया। युवक को बेल्ट से पीटा। मारपीट का यह मामला थाना पहुंच गया है। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है। बताया जाता है कि बालको में काम करने वाले प्रदीप राठौर ने मॉल में सोमवार को अपने बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया था। इसमें शामिल होने के लिए युवक युवती पहुंचे हुए थे। पार्टी में शामिल होने पहुंची युवती से एक अन्य युवक का विवाद हो गया। दो पक्ष मॉल से बाहर निकल गए। इस बीच एक युवक लडक़ी से मारपीट करने लगा। यहां प्रदीप ने लडक़े से विवाद का कारण पूछा। तब लडक़े के साथ एक कार में मौजूद अन्य लडक़े बाहर निकल गए। उन्होंने प्रदीप और उसके साथ पार्टी में शामिल होने पहुंची लडक़ी को पीटा। लडक़ी के मोबाइल हैंडसेट को तोड़ दिया। मारपीट करने वालों ने प्रदीप और लडक़ी पर एक दुर्घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया भरपाई की मांग किया। प्रदीप से दो हजार रुपए ले लिया। प्रदीप ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है। हमलावारों की पहचान नहीं हो सकी है।