तीसरे टेस्ट में हफ्ता बाकि है, टीम इंडिया के लिए छुट्टी जरूरी थी या ‘होमवर्… – भारत संपर्क

0
तीसरे टेस्ट में हफ्ता बाकि है, टीम इंडिया के लिए छुट्टी जरूरी थी या ‘होमवर्… – भारत संपर्क

छुट्टी जरूरी थी या ‘होमवर्क’? (PC-PTI)
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम यूएई चली गई है. अगले टेस्ट मैच से पहले वो अबूधाबी में प्रैक्टिस करेगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भी इंग्लैंड की टीम ने यूएई में ही प्रैक्टिस की थी. इधर, भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोच राहुल द्रविड़ ने छुट्टी दे दी है. सारे खिलाड़ी अपने घर चले गए हैं. राजकोट टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होना है. अभी तक ऐसी खबर है कि 12 फरवरी को टीम के खिलाड़ी वापस इकट्ठा होंगे. इसी छुट्टी पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल इसलिए क्योंकि कई भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज में अब तक बेरंग दिखाई दिए हैं. इसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. जिनके बल्ले से अब तक सीरीज की चार पारियों में सिर्फ 90 रन निकले हैं. श्रेयस अय्यर ने 104 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर केएस भरत भी फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने चार पारियों में 92 रन बनाए हैं.
दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और शुभमन गिल के शतक में भी जीवनदान शामिल हैं. कुल मिलाकर कहानी ये है कि भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है. ये बात और ज्यादा परेशान करती है जब आपको पता चले कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट की परंपरागत पहचान रही है कि बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन फिलहाल ऐसा दिख नहीं रहा है. इंग्लैंड के स्पिनर्स ने दोनों टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी की कलई खोली है. 2 टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्पिनर्स के खाते में 33 विकेट हैं. इंग्लिश स्पिनर्स ने ये विकेट 3.48 की इकॉनमी से लिया है. वैसे परेशानी की बात तो ये भी है कि ये आंकड़े भारतीय स्पिनर्स से भी बेहतर हैं. भारतीय स्पिनर्स के खाते में 4.18 की इकॉनमी से 23 विकेट हैं. यानि भारतीय स्पिनर्स इंग्लिश स्पिनर्स के मुकाबले महंगे साबित हुए हैं और उन्हें विकेट भी कम मिले हैं. हालांकि अभी हम भारतीय बल्लेबाज़ों पर ही फोकस करते हैं.
कितना जरूरी था ये होमवर्क?
इस सीरीज में स्वीप शॉट चर्चा का विषय बना हुआ है. इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ इस शॉट को बहुत असरदार तरीके से इस्तेमाल किया है. पहले टेस्ट मैच में ऑली पोप समेत इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने इस शॉट की मदद से अच्छे खासे रन बटोरे थे. भारतीय टीम के इतिहास को खंगालेंगे तो पता चलेगा कि माइक गैटिंग, एंडी फ्लॉवर, ग्राहम गूच, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन जैसे दर्जनों बल्लेबाज थे जिन्होंने इसी स्वीप शॉट के दम पर भारत में जमकर रन बनाए. इससे उलट भारतीय टीम के बल्लेबाज इस शॉट को बहुत कम खेलते हैं. भारत में क्रिकेट की ट्रेनिंग में इस शॉट को खेलने से कोच मना किया करते हैं.
ये भी पढ़ें

विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा था कि स्वीप शॉट रातों-रात नहीं सीखा जा सकता है. उनके इसी बयान को लेकर अब सवाल उठ रहा है कि अगर स्वीप शॉट की प्रैक्टिस जरूरी थी तो खिलाड़ियों को छुट्टी क्यों दी गई? बेहतर होता कि खिलाड़ियों को इसी शॉट का अभ्यास एक हफ्ते कराया जाता. एक हफ्ते में कुछ तो बेहतर हुए होते. इस सीरीज में जिस तरह की पिचों पर टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं उसमें आगे भी इस शॉट के इर्द-गिर्द कहानी घूमेगी. ऐसे में क्या स्वीप शॉट को ‘होमवर्क’ की तरह दिया जा सकता था?
सरफराज खान को मौका दीजिए वो दिखाएंगे स्वीप
वैसे भारतीय टीम के लिए राहत की बात ये हो सकती है कि पुरानी पीढ़ी के बल्लेबाज़ों के मुकाबले नई पीढ़ी के बल्लेबाज इस शॉट को अपेक्षाकृत बेहतर तरीके से खेलते हैं. यशस्वी जायसवाल अच्छे स्वीप शॉट लगाते हैं. सरफराज खान भी स्वीप शॉट अच्छा खेलते हैं. राजकोट टेस्ट में अगर भारतीय टीम सरफराज खान को प्लेइंग-11 में मौका देती है तो निश्चित तौर पर स्वीप शॉट्स देखने को मिलेंगे. वैसे कहा भी यही जाता है स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के नियम बहुत सीधे हैं. या तो बल्लेबाज का फुटवर्क कमाल का होना चाहिए या फिर उन्हें स्वीप शॉट आना चाहिए. जिससे वो स्पिनर को उसकी लाइन-लेंथ में ‘सेटल’ ना होने दें. इसका एक दूसरा तरीका भी है. लेकिन वो तरीका वीवीएस लक्ष्मण या विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ों को ही आता है.
आप विराट कोहली को शायद ही कभी स्वीप शॉट खेलते देखेंगे. वो अच्छी कवर ड्राइव लगाएंगे, अच्छा कट लगाएंगे लेकिन स्वीप नहीं खेलेंगे. आप वीवीएस लक्ष्मण को याद कीजिए. शेन वॉर्न जैसे घातक स्पिनर के खिलाफ उन्होंने जमकर रन बनाए. शेन वॉर्न के सपने में भले ही सचिन तेंडुलकर आते थे लेकिन उनके खिलाफ रन बटोरने वाले बल्लेबाजों में वीवीएस लक्ष्मण भी थे. वीवीएस लक्ष्मण भी स्वीप शॉट नहीं खेलते थे. खैर, स्वीप शॉट खेलने और ना खेलने वाले बल्लेबाज़ों के किस्से-कहानियों के बीच सवाल वही है कि एक हफ्ते का समय छुट्टियां बिताने की बजाए स्वीप शॉट सीखने में लगाया गया होता तो क्या भारतीय टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाती?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…