जिसका इलाज नहीं, उसे ठीक करने का Elon Musk की इस चिप का दावा – भारत संपर्क


Elon Musk NeuralinkImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर
Elon Musk की Neuralink ने कमाल कर दिखाया है, कंपनी ने एक ऐसी ब्रेन चिप टेक्नोलॉजी बनाई है जिसे लेकर मस्क का दावा है कि ये चिप लोगों को सुनने की क्षमता वापस पाने में मदद कर सकती है. यहां तक कि अगर व्यक्ति जन्म से ही पूरी तरह बहरा (deaf) है तो भी ये चिप सुनने की शक्ति लौटा सकती है. ये एक ऐसी बीमारी है जिसका अब तक कोई भी इलाज नहीं है लेकिन अब न्यूरालिंक की मदद से उन लोगों को फायदा होगा जो लोग सुन नहीं सकते हैं.
सुनने की कमी से बढ़ जाता है ये खतरा
एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट करते हुए सुनने की क्षमता में कमी के खतरों के बारे में चेतावनी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इसे ठीक करने के लिए फिलहाल कोई भी इलाज मौजूद नहीं है. पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि सुनने की क्षमता में कमी से डिमेंशिया का रिस्क और ब्रेन सिकुड़ने की गति बढ़ जाती है.
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने सुझाव दिया था कि न्यूरालिंक का अगला प्रोडक्ट सुनने की क्षमता को बहाल करने पर फोकस होना चाहिए. मस्क ने इस पर सहमति जताते हुए कहा था कि उनकी तकनीक के साथ इस रास्ते पर सफलता पाई जा सकती है. न्यूरालिंक डिवाइस ब्रेन में उन न्यूरॉन्स (Nueurons) को स्टीमुलेट करने का काम करता है जो साउंड प्रोसेस करने के लिए जिम्मेदार हैं.
3 लोगों में लगाई जा चुकी है चिप
एलन मस्क ने हाल ही में इस बात का दावा किया है कि तीन लोगों को न्यूरालिंक चिप लगाई जा चुकी है और तीनों ही लोग ठीक हैं. हाल ही में जिस व्यक्ति में इस चिप को लगाया गया है, उस व्यक्ति के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई लेकिन पिछले दो लोगों के बारे में बताया गया है कि इन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी.
कंपनी ने लगभग एक साल पूर्व पहले इम्प्लांट के बाद काफी सुधार किया है और अब कंपनी इस साल 20 से 30 लोगों में चिप लगाने की योजना बना रही है. मस्क के अनुसार, लेटेस्ट वर्जन में ज्यादा इलेक्ट्रोड, बेहतर बैंडविड्थ और लंबी बैटरी लाइफ शामिल है.