पुलिस टीम पर हमला करने वाले फरार आरोपियों की तलाश जारी- भारत संपर्क
पुलिस टीम पर हमला करने वाले फरार आरोपियों की तलाश जारी
कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र के गांव बगबुड़ा में पुलिस टीम पर हुए हमले में पुलिस ने दो महिलाएं को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जिन महिलाओं को पकड़ा गया है इसमें फूल कुंवर यादव पति विश्राम यादव और ललिता यादव पति लक्ष्मण यादव शामिल हैं। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीम सोमवार को दोबारा गांव बगबुड़ा पहुंची। टीम ने बगबुड़ा के यादव पारा में रहने वाले लोगों से इस घटना के संबंध में जानकारी ली और उन्हें पकडऩे का प्रयास किया। लेकिन घटना के बाद से दर्जन भर से अधिक लोग फरार हैं। इस कारण पुलिस को आरोपियों को पहुंचने में परेशानी हो रही है। हालांकि पुलिस ग्रामीणों से सूचना जुटाकर मारपीट की इस घटना में शामिल आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एक दिन पहले बांगो थाना क्षेत्र के गांव बगबुड़ा में चोरी एक मामले में पुलिस की टीम पहुंची थी। पुलिस बगबुड़ा के यादव में मोहल्ला में रहने वाले मंजू यादव को पकडक़र बांगो थाना ला रही थी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेर लिया था। उन्हें लाठी-डंडे से पीटा था। सिपाही अनिल पोर्ते का आरोप है कि उस पर टांगी से भी जानलेवा हमले की कोशिश हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दो दिन में सात आरोपी पकड़े गए हैं।