ChatGPT बनाने वाली कंपनी के CEO कौन, कहां से की है पढ़ाई? जानें उनके पास कौन सी…


ChatGPT बनाने वाली कंपनी के CEO कौन?Image Credit source: Chip Somodevilla/Getty Images
आज चैटजीपीटी (ChatGPT) पूरी दुनिया में छाया हुआ है. यह नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया एक चैटबॉट है, जिसका उपयोग हर जगह किया जा रहा है. इसे विकसित करने वाली कंपनी का नाम ओपनएआई (OpenAI) है. ओपनएआई के को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) हैं यानी कह सकते हैं कि चैटजीपीटी के भी सीईओ सैम ऑल्टमैन ही हैं. दरअसल, सैम ऑल्टमैन एक अमेरिकी बिजनेसमैन, निवेशक और कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं. नवंबर 2023 में कुछ विवादों के बाद वह दोबारा सीईओ बने हैं. इससे पहले वह एक प्रमुख स्टार्टअप Y इनक्यूबेटर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आइए जानते हैं कि सैम कितने पढ़े लिखे हैं, कहां से पढ़ाई की है और उनके पास कौन सी डिग्री है?
यहूदी परिवार में जन्मे हैं सैम ऑल्टमैन
सैम ऑल्टमैन का जन्म 22 अप्रैल 1985 को शिकागो में एक यहूदी परिवार में हुआ था. वह सेंट लुइस मिजूरी में पले-बढ़े हैं. उनके पिता एक रियल एस्टेट ब्रोकर थे, जबकि उनकी मां एक त्वचा विशेषज्ञ हैं. सैम जब महज 8 साल के थे, तब उन्हें उनका पहला कंप्यूटर ‘एप्पल मैकिंटोश’ मिला था, जिससे कोडिंग और कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रति उनकी रुचि बढ़ी.
कितने पढ़े लिखे हैं सैम ऑल्टमैन?
चैटजीपीटी के मालिक सैम ऑल्टमैन ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं. उनके पास तो कॉलेज की डिग्री भी नहीं है. मिसौरी के एक प्राइवेट स्कूल ‘जॉन बरोज स्कूल’ से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अमेरिका की मशहूर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में एडमिशन लिया और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की, लेकिन डिग्री पूरी किए बिना ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया. हालांकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में रहते हुए उन्होंने साल 2005 में Loopt नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन स्टार्टअप की शुरुआत की, जिसे साल 2012 में बैंकिंग कंपनी ग्रीन डॉट ने 43 मिलियन डॉलर में खरीद लिया.
2019 में बने थे OpenAI के सीईओ
ऑल्टमैन ने साल 2015 में ट्विटर के मालिक एलन मस्क, लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन और पीटर थिएल के साथ मिलकर OpenAI की स्थापना की थी. इसके बाद साल 2019 में वाई कॉम्बिनेटर छोड़ने के बाद ऑल्टमैन कंपनी के सीईओ बने. अगर कमाई की बात करें तो ओपनएआई से मिलने वाली सैलरी के अलावा सैम ऑल्टमैन की कमाई एयरबीएनबी, पिंट्रेस्ट, स्ट्राइप और रेडिट आदि कंपनियों में किए गए निवेश से होती है.
OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा बाजार भारत
सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में कहा था कि भारत उनकी ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है. उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि भारत में चिप्स, स्टैक, मॉडल्स और एप्लिकेशन, जो कुछ भी बन रहे हैं, वो देखने लायक हैं. ऑल्टमैन ने कहा कि भारत को तो AI क्रांति का नेतृत्व करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: गूगल ने टीचर और स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किए कई AI टूल्स, अब खेल-खेल में होगी पढ़ाई