सत्यम चौक के पास मिला अज्ञात शव, पहचान हुई दुर्ग निवासी के…- भारत संपर्क

0
सत्यम चौक के पास मिला अज्ञात शव, पहचान हुई दुर्ग निवासी के…- भारत संपर्क

बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यम चौक के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त एवं मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 2 जुलाई 2025 की सुबह सत्यम चौक के पास रोड डिवाइडर पर एक अज्ञात पुरुष मृत अवस्था में पाया गया। शव के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर निवासी दुर्गेश दास, पिता – विशाल दास, उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में की गई।

मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गेश पूर्व में बिलासपुर के सत्यम चौक क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्यरत था और पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारियों – विशेषकर टी.बी. और लीवर संबंधी बीमारी – से जूझ रहा था।

पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक को बीती रात गश्त कर रही टीम ने सत्यम चौक के पास डिवाइडर पर शर्ट उतारकर बैठे देखा था। पूछताछ करने पर दुर्गेश ने बताया कि वह मच्छर भगाने के लिए शर्ट का उपयोग कर रहा है। पुलिस ने उसे समझाइश देकर घर लौटने को कहा, जिस पर वह कुछ देर के लिए वहां से चला गया, लेकिन बाद में पुनः उसी स्थान पर लौट आया।

घटनास्थल की जांच के दौरान मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मृत्यु के कारणों की पुष्टि की जा सके। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई स्वाभाविक मृत्यु का प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, वहीं पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘आपको छूने का मन कर रहा, पता नहीं आपका पति…’, दारोगा ने महिला से की गंदी बात, ऑडियो…| छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक…- भारत संपर्क| ये है टेक ठग सोहन पारेख, कंपनियों को चूना लगाकर हर रोज कमाता है 2 लाख रुपए – भारत संपर्क| हरियाली तीज पर पैरों में लगाने के लिए बेस्ट हैं मेहंदी के ये डिजाइन| *पर्यावरण का संरक्षण हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व: प्रियंवदा सिंह जूदेव समाज…- भारत संपर्क