अब पुतिन को अजरबैजान ने दिखाई आंख, 48 घंटे में रूस के खिलाफ कर दी 4 बड़ी कार्रवाई – भारत संपर्क


अजरबैजान ने लिया पुतिन से पंगा
खाड़ी देश अजरबैजान ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है. पिछले 48 घंटे में अजरबैजान ने रूस के खिलाफ 4 बड़े एक्शन लिए हैं. वो भी तब, जब दुनिया के सबसे बड़ी सेना और परमाणु बम रखने वाला रूस ने चेतावनी जारी की थी. अरबजैजान की कार्रवाई के बाद अब रूस क्या पलटवार करता है, इस पर सबकी नजर है.
48 घंटे में अजरबैजान का रूस पर 4 बड़ा एक्शन
1. अजरबैजान ने रूस के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई सोमवार को की. इस दिन बाकू पुलिस ने स्पुतनिक के 2 पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रूस ने इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. हालांकि, बाकू ने फिर भी रूस की एक न सुनी. दोनों पत्रकार अभीज जेल में हैं.
2. अजरबैजान न्यूज के मुताबिक बाकू पुलिस ने ईरान से ड्रग्स तस्करी के आरोप में 4 रूसी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी नागरिकों को घुटने के बल लिटाकर कोर्ट ले जाया गया. रूस के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. अजरबैजान का कहना है कि ये सभी ईरान से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे.
3. बुधवार (2 जून) को अजरबैजान ने रूस के खिलाफ अपराधिक मुकदमा शुरू करने का ऐलान किया. अजरबैजान का कहना है कि रूस की पुलिस ने उसके लोगों को हिरासत में लेकर मार डाला. अजरबैजान के 48 लोगों को पिछले दिनों रूस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से 2 की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई.
4. दिसंबर 2024 में रूस ने चेचिया में एक विमान को मार गिराया था. इसमें 32 अजरबैजानी नागरिक शामिल थे. इस हमले पर अब अजरबैजान ने लिखित विरोध जताया है. अजरबैजान का कहना है कि जानबूझकर उसके नागरिकों को मारा गया था.
रूस के खिलाफ ताल क्यों ठोक रहा अजरबैजान?
अजरबैजान और रूस पड़ोसी मुल्क है. दोनों की सीमाएं एक-दूसरे से लगती है. दोनों की दुश्मनी की 2 मुख्य वजहें हैं. पहली वजह अजरबैजान पड़ोसी देश होकर भी अमेरिका के साथ है. दोनों में क्षेत्रीय टकराव है.
दूसरी वजह अर्मेनिया है. अजरबैजान की लड़ाई अर्मेनिया से है, जिसमें रूस अर्मेनिया के साथ खुलकर खड़ा होता है. हाल ही में अर्मेनिया ने समझौता करने की अजरबैजान से कोशिश की तो रूस ने उसे रोक दिया. अजरबैजान इसलिए भी रूस से गु्स्से में है.