सिर्फ 3000 रुपये में हो जाएगी वीकेंड ट्रिप? उत्तराखंड का ये गांव कर देगा आपको…

चकराता उत्तराखंड राज्य में स्थित एक छोटा सा शहर है, जो दिल्ली से 320 किलोमीटर, चंडीगढ़ से 200 किलोमीटर और देहरादून से 90 किलोमीटर की दूरी पर है. बजट में ट्रिप करनी है तो अकेले वीराना बनने से अच्छा है कि चार यारों का गैंग बनाओ. ग्रुप में ट्रेवल करने से गाड़ी और रहने के खर्चे आधे हो जाते हैं. अगर किसी दोस्त के पास कार है तो बल्ले-बल्ले! नहीं तो ऑनलाइन बस ऐप्स हैं ही. AC बस की टिकट भी 799 रुपये से शुरू हो जाती है. मतलब आराम भी, और बजट भी सही.